ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मांगों को लेकर एनएच 57 व एनएच 104 को घंटों किया जाम
By Deshwani | Publish Date: 11/12/2017 4:30:22 PM
मांगों को लेकर एनएच 57 व एनएच 104 को घंटों किया जाम

निर्मली/सुपौल, (हि.स.)। सुपौल जिले से लगी मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर हजारों की संख्या में भूतही-बलान कोसी पीड़ित संघर्ष समिति ने सोमवार को घंटों एनएच-57 व एनएच-104 को जाम कर मैकिंग के जरिये प्रदर्शन किया, जिस कारण दूर-दूर तक वाहनों की लंबी-लम्बी कतारें लग गई। भूतही-बलान कोसी पीड़ित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव ने बताया कि बिहार राज्य मधुबनी जिला में फुलपरास अनुमंडल अंतर्गत भुतही-बलान कोसी नदी के बाद की विभीषिका के प्रत्येक वर्ष लगभग 56 गांव के लोग पूर्ण रूप से प्रभावित रहते हैं, जिससे हर साल जानमाल एवं फसल की भारी क्षति होती है । इस क्षेत्र के पीड़ित लोगों की समस्याओं के निदान हेतु कोई ठोस पहल आज तक नहीं की गयी और सरकारी लाभ से इस क्षेत्र के लोगों को महरूम रखा गया। जैसे कि भूतही बलान के पूर्वी तटबंध सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा इत्यादि बुनियादी सुविधाओं को आजादी के बाद से अभी तक वंचित रखा गया है। जबकि क्षेत्र के लोगों द्वारा समय-समय पर उक्त समस्याओं के निदान हेतु सरकार और प्रशासन को लिखित रुप में सूचित किया गया, परंतु सरकारी स्तर पर केवल कागज पर ही खानापूर्ति होती रही, जिससे आम जनता में भारी जन आक्रोश व्याप्त है। फलस्वरूप आम जनता को विशाल जन आंदोलन के सिवाय कोई विकल्प नजर नहीं आया इसलिए आज हम सभी सड़कों पर जाम व प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नही हमलोगों के द्वारा जाम तब तक नहीं छूटेगा जब तक जिला पदाधिकारी नहीं पहुंचते।
फोटो कैप्सन :फुलपरास एनएच 57 पर 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते फुलपरास अनुमंडल के लोग ।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/शंकर
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS