ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम बंगाल के कैदी की मुंगेर मंडल कारा में रहस्यमय परिस्थिति में मौत
By Deshwani | Publish Date: 9/12/2017 2:50:20 PM
पश्चिम बंगाल के कैदी की मुंगेर मंडल कारा में रहस्यमय परिस्थिति में मौत

मुंगेर,( हि.स.)। मुंगेर मंडल कारा में विगत चार वर्षों से न्यायिक हिरासत में बन्द विचाराधीन केैदी मुकेश मंडल (उम्र- 45) की मौत रहस्यमय परिस्थिति में आज सुबह हो गई। वह मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नौवागढ़ी गांव का रहनेवाला था।
जिला पदाधिकारी ने कैदी की मौत की जांच का आदेश दे दिया है। मृतक कैदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एक शस्त्र-कानून से जुड़े अपराध में न्यायिक हिरासत में कैद था। वर्ष 2013 में वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जेल से स्थानांतरित होकर मुंगेर मंडल कारा में लाया गया था और अभी तक मुंगेर मंडल कारा में न्यायिक हिरासत में रह रहा था ।
जिला पदाधिकारी उदय कुमार ने आज बताया कि जिला प्रशासन ने कैदी की मौत की जांच का आदेश दे दिया है। वरीय कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमोहन पाठक इस मामले में न्यायिक जांच करेंगे। मुंगेर मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक सियाराम सिंह ने बताया कि बीती देर रात कैदी मुकेश मंडल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। मंडल कारा के चिकित्सक ने जब जांच की, तो चिकित्सक ने उसे विशेष उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। आज प्रातः लगभग सवा चार बजे मुंगेर मंडल कारा से सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही कैदी की मौत हो गई। वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं था।
आज दोपहर मुंगेर सदर अस्पतालमें दंडाधिकारी की उपस्थिति में कैदी का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की पूरी काररवाई की वीडियोग्राफी की गई। मंडल कारा अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने केे बाद पता चल सकेगा कि किस बीमारी से कैदी की मौत हुई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS