ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सत्याग्रह की भूमि 4 फरवरी को बनेगी अनोखे िववाह समारोह की गवाह, तैयारी शुरू
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 7:36:35 PM
सत्याग्रह की भूमि 4 फरवरी को बनेगी अनोखे िववाह समारोह की गवाह, तैयारी शुरू

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी एक बार िफर अनोखे विवाह समारोह की गवाह बनेगी। जिलावासी जिसके गवाह होंगे और गरीब कन्याओं को अपना आशीर्वाद देंगे। मौका होगा नगदाहां सेवा समिति द्वारा आयोजित 521 कन्याओं के सामूहिक विवाह का। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरि के नेत‍ृत्व में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य पूरे उत्साह के साथ आयोजन को यादगार बनाने में जुट गए हैं। इस कड़ी में मंगलवार को समिति की बैठक राजा बाजार स्थित जय अंबे कॉम्पलेक्स में हुई। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्री गिरि ने समारोह की तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि इसका आयोजन 4 फरवरी को होगा। समारोह स्थल की घोषणा अगली बैठक में की जाएगी। इस अवसर पर श्री गिरि ने कहा कि कन्याओं का विवाह एवं निकाह करना समाज की सबसे बड़ी पूजा है, एेसे आयोजनों से समाज में खुशहाली आती है। सभा की अध्यक्षता पं.चंद्र किशोर मिश्र ने की। संचालन रिपुसूदन तिवारी ने किया। इस अवसर पर वरीय सर्जन सह समिति के संरक्षक डा.अजय वर्मा एवं डा.कर्मात्मा पांडेय ने कहा कि इसके लिए निबंधन का कार्य शुरू हो गया है। इन लोगों ने सभी समिति पदाधिकारी, सदस्यों व जिलावासियों से अपील की कि वे अपनी महती भूमिका निभाए। बैठक को संबोधित करते हुए संग्रामपुर प्रमुख रिपुरंजन, धर्मवीर प्रसाद, साधुशरण सिंह, रवि नारायण राय, शकील सिद्दिकी, पूर्व प्राचार्य शशिकला, डा.उमेश चंद्रा, राकेश ओझा आदि ने कहा कि सामूिहक विवाह आपसी सौहार्द की मिसाल है। इस अवसर पर समिति की नसीमा खातून, प्रतिभा शर्मा, डा.ओमप्रकाश, टुन्ना गिरि, प्रभाष प्रताप सिंह, मुकेश चौधरी, सागर सूरज, रौमित रौशन, मुन्ना तिवारी, बबलू श्रीवास्तव, रंजीत गिरि, बबिता श्रीवास्तव, खुशबू त्रिवेदी, डा.,खुर्शीद अजीज, सरफरोज अहमद, पीयूष रंजन, म‍ृत्युजंय कुमार, रमेश पंडित, राजीव कुमार गिरि आदि मौजूद थे।    

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS