ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विश्व मृदा दिवस पर किसानों को दिये गये स्वायल हेल्थ कार्ड
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 6:25:40 PM
विश्व मृदा दिवस पर किसानों को दिये गये स्वायल हेल्थ कार्ड

- बंद चीनी मील को चालू कराने के लिए विधान सभा में उठाउंगा आवाज : श्यामबाबू

पीपराकोठी। सौरभ राज पप्पू


 जिस प्रकार हम अपने परिवार के सदस्यों का पूरा ख्याल रखते हैं, उसी प्रकार हमें अपनी इस धरती का भी ख्याल रखना होगा. हम जो कुछ भी खाते हैं वह इस मिट्टी से ही जुड़ा हुआ है. एक तरह से पूरा फूड चेन मिट्टी से जुड़ा हुआ है, आज हम विश्व मृदा दिवस मना रहे हैं। मृदा का परीक्षण कराकर किसानों को उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य है ताकि किसान आवश्यकता के अनुसार अपने खेतों में उचित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग कर सकें. उक्त बातें स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह पीपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ के के झा ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव, केवीके के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर के के झा, डीएओ डॉ ओंकार नाथ सिंह, डीएचओ डॉ श्रीकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जबकि मंच संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया। अपने संबोधन में विधायक श्री यादव ने कहा कि पहले केंद्र व राज्य सरकार में आपसी तालमेल नहीं होने से परेशानी उत्पन्न हो रही थी. लेकिन अब वैसी समस्या नहीं है. किसानों के हित में सरकार बेहतर कार्य कर रही है. मैं भी किसान का बेटा हूं, बंद चीनी मिल को चालू कराने को लेकर मैं प्रयासरत हूं और इस मुद्दे को भी मैं विधानसभा में भी उठाऊंगा. पहले किसी भी किसान को प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब किसान ने जुड़े हर तरह का प्रशिक्षण केविके में उपलब्ध है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि ढाई हेक्टेयर भूमि को ग्रिड बनाकर मृदा संग्रह करने का कार्य चल रहा है. अब तक एक लाख से ज्यादा किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया जा चुका है. शेष किसानों को कृषि सलाहकार के माध्यम से वितरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति प्रतिदिन बदल रही है, कोई भी सरकारी लाभ सीधे किसानों के खाते में ही जाना है. कृषि विभाग के कर्मचारियों को जागरूक होकर कार्य करने की हिदायत दी. कार्यक्रम समन्वयक डॉ झा ने कहा कि किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए यहां कृषि वैज्ञानिक उपलब्ध है, जिनके द्वारा आधुनिक खेती के गुर सिखाए जाते है. केविके द्वारा 17 सौ किसानों के मृदा का परीक्षण कराया गया और उन्हें स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ आरबी शर्मा, मुखिया दिवाकर पांडेय, मनोरंजन सिंह, अवधेश सिंह, मणिभूषण शर्मा, सुनील पटेल, साधुशरण सिंह व उप सरपंच रामेश्वर यादव मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS