ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
छात्र संघ चुनाव में आइसा की ऐतिहासिक जीत का दावा : सब्बीर
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 3:43:53 PM
छात्र संघ चुनाव में आइसा की ऐतिहासिक जीत का दावा : सब्बीर

आरा (भोजपुर), (हि.स.)। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मालिक द्वारा आगामी 15 जनवरी तक राज्य के विश्वविद्यालयो में छात्र संघ चुनाव करा लेने की घोषणा के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में छात्र संगठनों की सक्रियता तेज हो गई है। ऑल इंडिया स्टूडेंट एशोसियेशन (आइसा) ने छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ा दी है और विश्वविद्यालय में छात्रों को गोलबंद करना शुरू कर दिया है। छात्रों के सवाल पर लगातार संघर्ष करके आइसा ने इस विश्वविद्यालय में अपनी सशक्त पहचान बनाई है। अब छात्रों के ज्वलंत सवालों पर भी आइसा ने आंदोलन तेज कर दिया है। 

हाल के दिनों में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में छात्रों के सवाल पर निरंतर संघर्ष कर संगठन को उंच्चाइयों पर पहुँचाने वाले आइसा के प्रदेश सह सचिव सब्बीर ने विशेष भेंट में बताया कि आइसा छात्र संघ चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लगातार हमारे संघर्ष से छात्र-छात्राओं के बीच हमारी पकड़ मजबूत हुई है। जब भी छात्र संघ चुनाव हो हम चुनाव मैदान में जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराकर विश्वविद्यालयो में लोकतान्त्रिक व्यवस्था बहाल कराने को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट एशोसिएसन शुरू से आंदोलन चला रहा है। सब्बीर ने बताया कि छात्रों के सवाल पर हमारा आंदोलन छात्र राजनीति को नई दिशा दिया है। विश्वविद्यालयों में एकेडमिक कैलेण्डर लागू करने, शैक्षणिक अराजकता को समाप्त करने ,नामांकन में पारदर्शिता बहाल करने सहित कई सवाल पर हमारे संघर्ष ने छात्रों की विश्वसनीयता प्राप्त करने में सफलता दिलाई है। उन्होंने दावा किया कि छात्र संघ चुनाव में हमारी मजबूत उपस्थिति और ऐतिहासिक जीत होगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS