ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तौहिद एजुकेशनल ट्रस्ट ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे कम्बल
By Deshwani | Publish Date: 3/12/2017 5:11:07 PM
तौहिद एजुकेशनल ट्रस्ट ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे कम्बल

किशनगंज, (हि.स.)। जिले के किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में गाछपारा पंचायत के कमारमनी एवं छगलिया गाँव साढ़े चार महीने पूर्व 12 अगस्त को आयी भीषण बाढ़ में दोनों गाँव नक्शे से मिट चुके हैं | किसी प्रकार ग्रामीणों ने जान बचाकर भागने में सफल हुए और आजतक उन ग्रामीणों को सड़क किनारे ही गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं | इधर जिले में भीषण बढ़ते ठंड का कहर अब झेल रहे हैं | लाचारी को देखते हुए उन बाढ़ पीड़ितों के बीच तौहिद ऐजुकेशनल ट्रस्ट ने शिविर लाकर कम्बल का वितरण किया । मौके पर ट्रस्ट के फजीलत्तुस शेख मौलाना अताऊर रहमान मदनी ने कम्बल वितरण कर लोगों से अपील कर कहा है कि बाढ़ से इन पीड़ितों पर अब ठंड की मार है इसीलिए समाज के ऐसे लोगों को मदद में आगे आकर संपन्न लोग पुण्य के भागीदार बनें । मैंने ट्रस्ट की ओर से जो दिया यह तो मात्र ऊॅट के मुंह में जीरा के समान हैं। क्योंकि यहां बड़ी तायदाद में बच्चे, बुढे, महिलायें हैं | बाढ़ से अपने घर-बार मिट जाने के बाद अब बढ़ते ठंड का सामना कर रहे हैं | लगातार स्थानीय प्रशासन भी पूरे जिले में बड़ी संख्या के पीड़ितों में राहत तो पहुँचा रहे हैं कुछ स्थानों पर जनजीवन पटरी पर लौट आए भी होंगे इन पीड़ितों का भी जनजीवन आपकी मदद से पटरी पर लौट सकेंगे। मौके पर ट्रस्ट के सदस्य मो. मजरूल हक मदनी एवं ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी निहाल अख्तर मदनी आदि थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS