ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चलती ट्रेन से लुटेरों ने युवती को फेंका, मोबाइल लूटने के दौरान हुई घटना
By Deshwani | Publish Date: 3/12/2017 5:09:34 PM
चलती ट्रेन से लुटेरों ने युवती को फेंका, मोबाइल लूटने के दौरान हुई घटना

छपरा, (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेल खंड पर स्थित बड़ा गोपाल व डुमरी जुअरा स्टेशनों के बीच लुटेरों ने चलती ट्रेन से एक युवती को फेंक दिया । घटना शनिवार की रात को अप इंटर सिटी पैसेंजर ट्रेन की है । समस्तीपुर से सीवान जाने वाली इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन में हाजीपुर स्टेशन से सोनी साक्षी सवार हुयी । उसे छपरा कचहरी स्टेशन पर उतरना था । ट्रेन जब बड़ा गोपाल व डुमरी जुअरा स्टेशनों के बीच गुजर रही थी, तभी एक अपराधी उसका मोबाइल छीनने लगा जिसका विरोध करने पर लुटेरे ने युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया । घायल युवती को रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे गैंग मैन व ट्रैक मैन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । युवती छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के उतरी दहियावां टोला निवासी लालू प्रसाद यादव की पुत्री है । फिलहाल, उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है । हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद युवती ने परिजनों को बताया था कि वह हाजीपुर स्टेशन पर पहुंच गयी है और इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन मिलेगी, जिससे वह आयेगी । ट्रेन विलंब से चल रही थी । फिर रात में परिजनों ने युवती का लोकेशन जानने के लिए काल किया तो, उसके मोबाइल पर काल रिसीव नहीं हो रहा था । दूसरे मोबाइल पर काफी देर काल के बाद किसी अज्ञात यात्री ने काल रिसीव किया तो, उसने बताया कि एक युवती का मोबाइल लूटने के दौरान अपराधियों ने ट्रेन से फेंक दिया है और उसी का बैग है जो ट्रेन में पड़ा है। डर के कारण कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था । उसी यात्री से मिली जानकारी के आधार पर परिजन बड़ा गोपाल स्टेशन पहुंचे तब तक रेलवे कर्मचारी अस्पताल जा चुके । रात में करीब 1: 45 बजे युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे । युवती को काफी गंभीर चोट आयी है और आज दिन में उसे होश आया । युवती ने बताया कि लुटेरा हथियार से लैस था । उसने मोबाइल लूटने का प्रयास किया तो, विरोध करने लगी, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों ने सहयोग नहीं किया । इस वजह से मोबाइल लूटने व ट्रेन से फेंकने में अपराधी कामयाब हो गया । इस दौरान ट्रेन में उसका एक बैग रह गया था जिसे यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को लाकर दे दिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS