ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राज्यपाल से पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का अनुरोध, बिहार में 4 लाख खाली पदों को भरवाने की करें पहल
By Deshwani | Publish Date: 2/12/2017 5:18:23 PM
राज्यपाल से पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का अनुरोध, बिहार में 4 लाख खाली पदों को भरवाने की करें पहल

पटना, (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा.जगन्नाथ मिश्र ने कहा है कि बिहार के स्कूल-कॉलेज और प्रशासनिक महकमे में चार लाख से अधिक पदों क खाली रहने से शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक कुशलता क्षीण होती जा रही है। उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को शनिवार को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। 
डा.मिश्र ने चार लाख खाली पदों को भरने से दो लाख दलित-पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरी का अवसर सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय-2.13 लाख, माध्यमिक विद्यालय-22 हजार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय में रिक्त शिक्षक-93,856, उर्दू शिक्षक-26,268 विश्वविद्यालयों में रिक्त पद-शिक्षक-9 हजार,000, प्रधानाचार्य-220, पदाधिकारी (सभी संवर्ग के)-110 पद खाली हैं। विभिन्न सेवाओं में रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है— डिप्टी कलक्टर-746, डीएसपी-300, आईटीआई संस्थानों में अनुदेशको के रिक्त पदं-960, कृषि समन्वयक के रिक्त पद-4,391, पशु चिकित्सकों के रिक्त पद-545 स्वास्थ्य सेवा के रिक्त पद-चिकित्सक-5,524, दन्त चिकित्सक-5,558 लैब टेक्नीशियन-1,772 ओटी सहायक-236 एक्सरे टेक्नीशियन-215 एएनएम-8,115 और मेडिकल काॅलेजों मेंए ग्रेड नर्स लगभग 1200 पद खाली हैं। पिछले 25 वर्षों से खाली पदों से सरकार की शिक्षा के साथ-साथ दलित एवं पिछड़ों के प्रति उपेक्षा पूर्ण नीति एवं असंवेदनशीलता को उजागर होते हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS