ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
ठंड का मौसम शुरू होते ही बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं, सारण में एक माह में 22 मौतें
By Deshwani | Publish Date: 2/12/2017 3:45:48 PM
ठंड का मौसम शुरू होते ही बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं, सारण में एक माह में 22 मौतें

छपरा, (हि.स.)। ठंड का मौसम शुरू होते ही सड़क दुर्घटना बढ़ गयी है। एनएच-19 पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी। इसी घटना के पहले एनएच 19 पर डोरीगंज थाना क्षेत्र के दरियावगंज गांव के पास बाइक सवार दो युवक नीलगाय से टकरा जाने के कारण दुर्घटना के शिकार हो गये । दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये । दोनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया । इस तरह प्रतिदिन चार पांच दुर्घटना हो रही है । दुर्घटना का कारण विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है । 

सड़क दुर्घटना में एक माह में करीब 22 मौत हो गयी।

- 29 नवम्बर को रिविलगंज में एक बच्ची की मौत हो गयी । 

- 28 नवम्बर को डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा- छपरा पुल पर रेलिंग से टकरा जाने के कारण टेम्पो पर सवार एक युवक की मौत हो गयी ।

- 26 नवम्बर को मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत मझवलिया में टेम्पो के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गयी ।

- 25 नवम्बर को एकमा-सहाजितपुर मुख्य पथ पर जनता बाजार थाना क्षेत्र के लगुनी गांव के पास पुलिया से टकरा जाने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। 

-24 नवम्बर को छपरा-मांझी पथ पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पीएन सिंह कालेज के पास नीलगाय से टकरा जाने के कारण बाइक सवार दंपति दुर्घटना के शिकार हो गये थे जिसमें महिला की मौत हो गयी थी। 

- 21 नवम्बर को मशरक चंदेश्वर मोड़ के पास नील गाय से टकरा जाने के कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी । 

- 20 नवम्बर को मढौरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर पिता पुत्री की मौत हो गयी । 

- 19 नवम्बर को तरैया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के पास बिना रेलिंग के पुल से नदी में गिरकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी । 

- 18 नवम्बर को पानापुर थाना क्षेत्र के फकूली गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी । 

- 12 नवम्बर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हो गयी ।

-11 नवम्बर को आरा छपरा पुल पर ऑटो व ट्रक की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गयी । 

-11 नवम्बर को छपरा गड़खा पथ पर कमालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गयी । 

- 8 नवम्बर को अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी । 

- 4 नवम्बर को इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी । 

- 3 नवम्बर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के पास सड़क दुर्घटना में मा बेटी की मौत हो गयी । 

- 3 नवम्बर को छपरा गड़खा पथ पर पहाड़पुर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी । 

-1 नवम्बर को परसा थाना क्षेत्र के सगुनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी । 

- 1 नवम्बर को भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलनापुर नहर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी । 

- 1 नवम्बर को गड़खा थाना क्षेत्र के कदना गांव के पास बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। 

जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से आम लोगों को जागरूक करने के लिए समय पर अभियान चलाया जाता है और पुनः यह अभियान शुरू किया जाएगा । ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटना बढ जाती है । इस समय वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए । 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS