ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नौ जिले में पथ निर्माण के लिए 448 करोड़ रुपये मंजूरः नंदकिशोर
By Deshwani | Publish Date: 2/12/2017 3:30:32 PM
नौ जिले में पथ निर्माण के लिए 448 करोड़ रुपये मंजूरः नंदकिशोर

पटना, (हि.स.)। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य के नौ जिले में लगभग 163 किलो मीटर लम्बी सड़क के निर्माण के लिए विभाग ने 447.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इनमें कई मार्गों का निर्माण नाबार्ड की मदद से किया जायेगा। पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन शीघ्र प्रारंभ करने के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य की हिदायत दी है। 

यादव ने शनिवार को यहां बताया कि प्रस्तावित पथ-निर्माण में उत्तर और दक्षिण बिहार के जिले शामिल हैं । इसके अन्तर्गत रोहतास जिले के डेहरी आॅनसोन में 48.12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की सूरत संवारी जायेगी । इसके तहत गंगौली-गोवर्द्धन रोड के लिए 9.76 करोड़ रुपये और निमियाडीह-छितौली रोड के लिए 38.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है । नालंदा जिले में पथ निर्माण की दो योजनाओं के लिए विभाग ने 83.61 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है । इसके तहत बिहारशरीफ में साइबा बेलछी मानपुर-कतरीसराय तक 12 किमी की दूरी वाले पथ निर्माण के लिए 43.93 करोड़ रुपये और हिलसा-रेवटी-चिकसौरा -वंशी बीघा रोड के लिए 39.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस पथ की लम्बाई 11.49 किलो मीटर है। औरंगाबाद जिले में सिन्हा काॅलेज मोड़ से रफीगंज रोड तक 21.60 किलो मीटर लम्बे पथ के लिए 48.87 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है । 

उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में सड़कों के निर्माण के लिए 129.41 करोड़ रुपये की की मंजूरी दी गयी है । इससे मिथिलांचल के तीन जिलों में 61.50 किलो मीटर सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। दरभंगा जिले में 4.11 किलो मीटर की दूरी वाले बथिया-नारायणपुर रोड के लिए 10.58 करोड़ रुपये और जठमलपुर-हायाघाट -हथौड़ी पथ के लिए 43.89 करोड़ रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है। इस रोड की लम्बाई लगभग 16.20 किलो मीटर है । इसी प्रकार खगड़िया जिले में खगड़िया- करूआ मोड़ -मरार के 20.50 किलो मीटर पथ के निर्माण के लिए 39.19 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं । सहरसा जिले में 10.69 किमी लम्बाई वाले वलवा हाट-अंधरी-सकरी पहाड़पुर पूर्वी कोसी बांध वर्ल्ड बैंक रोड के लिए 35.65 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है । गोपालगंज जिले में अंतरराज्यीय महत्व वाले भागीपट्टी-बनकटवा वाया कटैया रोड के लिए 26.19 करोड़ रुपये , सिवान में राज्यपथ में अफराद से गोरियाकोठी की 14 किमी सड़क के लिए 31.84 करोड़ रुपये और मुजफ्फरपुर जिले में औराई-रतवारा-भलुरा-कटाई 13.17 किलो मीटर की लम्बाई में पथ निर्माण के 56.85 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS