ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिरैया प्रखंड के शिकारगंज थाना को प्रखंड बनाने की अधिसूचना बहुत जल्द: विधायक
By Deshwani | Publish Date: 30/11/2017 6:20:09 PM
चिरैया प्रखंड के शिकारगंज थाना को प्रखंड बनाने की अधिसूचना बहुत जल्द: विधायक

चिरैया। अर्चना रंजन


स्थानीय विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता की पहल बहुत जल्द रंग लाने वाली है। चिरैया प्रखंड के शिकारगंज थाना को जिले के 28 वें प्रखंड की दर्जा मिलने वाला है। विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वह चिरैया विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद से हीं एक लगातार शिकारगंज को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लिए एक लगातार विधान सभा में मांग उठाते रहे हैं। उन्होंने इसके लिए  पूर्व में चिरैया में आहूत पंचायत समिति की बैठक में भी शिकारगंज को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव मंजूर करवा कर जिलाधिकारी के समक्ष भेंजवा चुके हैं। विधायक गुप्ता ने कहा कि चिरैया प्रखंड का शिकारगंज थाना को प्रखंड बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है। इस संबंध में विधायक जिला पदाधिकारी से लगातार सम्पर्क में बने हुए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मिल शिकारगंज को प्रखंड बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर ग्रामीण विकास मंत्रालय में भेंजवा चुके हैं। विधायक के कहा कि शिकारगंज को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में विभागीय मंत्री से भी मिल चुके हैं। विभागीय मंत्री ने शिकारगंज को जल्द ही प्रखंड बनाने की स्वीकृति मिलने की संकेत भी दे चुके हैं। कभी भी विभाग द्वारा शिकारगंज को प्रखंड बनाने संबंधी अधिसूचना जारी की जा सकती है। बता दें कि अभी चिरैया प्रखंड में दो थाना चिरैया और शिकारगंज है। चिरैया प्रखंड में 23 पंचायत हैं। जिसमें से 8 पंचायत राघोपुर, कपुरपकडी, हरनरैना, रूपहारा, हराजनुरूल्लाहपुर, सेमरा, परेवा व सिरौना पंचायत मिलाकर शिकारगंज प्रखंड का गठन किया जाना है। इसके साथ हीं विधायक ने कहा कि बहुत जल्द  शिकारगंज से सेमरा होते हुए चिरैया तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शुरु होने वाला है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS