ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विधायक आनंद भूषण पांडेय को विस में श्रद्धांजलि, दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित
By Deshwani | Publish Date: 30/11/2017 5:27:49 PM
विधायक आनंद भूषण पांडेय को विस में श्रद्धांजलि, दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित

पटना, (हि.स.)। कैमूर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय का निधन गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हो गया। लंबी बीमारी की वजह से दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई। स्पीकर विजय चौधरी समेत सभी सदस्यों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिये स्थगित कर दी गई है।

 
बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि पांडेय एक मृदुभाषी राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। 
 
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
 
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी स्वर्गीय पांडेय के निधन पर ने शोक एवं दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये प्रार्थना की। 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS