ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पुरानी दीवार गिरने बच्चे की मौत, दूसरे की नाजुक स्थिति
By Deshwani | Publish Date: 28/11/2017 10:42:19 AM
पुरानी दीवार गिरने बच्चे की मौत, दूसरे की नाजुक स्थिति

बगहा, (हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के प्रखंड बगहा एक स्थित पतिलार पंचायत के वार्ड नं सात में सोमवार को करीब दस बजे पुरानी दीवार अचानक गिर जाने से दो बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गये। परिजनों ने ईलाज हेतु पतिलार बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में ले गये, जहां चिकित्सकों ने एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत घोषणा कर दी तथा दूसरे का उपचार चल रहा है।खबर के मुताबिक मृत बच्चा पतिलार पंचायत के वार्ड न• सात के राजन माली का पुत्र है।वहीं दुसरे घायल जख्मी बच्चे का नाम चॉदनी कुमारी ,उम्र करीब आठ वर्ष है। दीवार गिरने की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। जख्मी युवती अपने संबंधी के घर पतिलार आयी थी। वह किसी काम से सात न• वार्ड में गयी थी,जहां अचानक दीवार गिरने की चपेट में आ गयी। मृतक के पिता राजन माली ने बताया कि वे अपने घर के ही पास अपनी जमीन में चाहरदीवारी निर्माण कराये थे। सुबह में इनका बच्चा खेल रहा था। अचानक चाहरदीवारी गिर गयी तथा इनका बच्चा दब कर गंभीर रुप से जख्मी हो गया । साथ ही एक आठ वर्षीय बच्ची भी दीवार की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गयी। परिजनों ने ईलाज हेतु पतिलार बाजार के एक नर्सिंग होम में ले गये, जहां बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रुप से जख्मी बच्ची का ईलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS