ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नगर भवन ग्राउंड में हुआ मोतिहारी महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का रंगारंग आगाज
By Deshwani | Publish Date: 27/11/2017 7:24:20 PM
नगर भवन ग्राउंड में हुआ मोतिहारी महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का रंगारंग आगाज

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

दो दिनी मोतिहारी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को स्थानीय नगर भवन में कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ। पूर्व मंत्री सह विधायक विनय बिहारी ने देवी गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद हर करम अपना करेंगे गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद ए मेरे हमसफर एक जरा इंतजार व मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों से अपनी पहली पारी को समाप्त किया। इसके बाद सूफी गायक अभिनव आकर्ष ने सइयां हीरे-मोती मैं ना चाहूं, मैं तो चाहूं संगम तेरा व मेरे रस्के कमर गायक दर्शकों को झूमा दिया। इसके बाद देर रात तक यहां सुर-संगीत की महफिल सजी रही। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना ने भी अपनी सुर सरिता बहा श्रोता-दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। बता दें कि दो दिवसीय मोतिहारी महोत्सव का रंगारंग आगाज स्थानीय नगर भवन मैदान में रविवार को हुआ। उद्घाटन पूर्व सांसद साबिर अली, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव, डा. देवाशीष मुखर्जी, सुरेश यादव, सुबोध यादव, डा. संजीव कुमार व प्रसाद रत्नेश्वर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का आगाज संस्कृति पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बापू के भजन ‘वैष्णव जन को’ से किया। इसके बाद बंगाली समाज के बच्चों ने बापू पर एक नृत्य नाटिका की सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं केडीएस मास्टरमाइंड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने डांडिया की बेहतर प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम के उदघोषक शंकर कैमूरी थे। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, डा.लालबाबू प्रसाद, रामचंद्र साह, अमित सेन आदि मौजूद थे। बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अजीत कुमार कन्हैयाजी, नील चक्रवर्ती, अरूण कुमार, सुधांशु रंजन, विनय कृष्ण, गुलरेज शहजाद, सचिन पांडेय, सुजीत पाठक, विजय कुमार सिंह, प्रो.रवि कुमार, प्रो.एसके.रॉय, साेनू, अभिमन्यु, अंशु, विशाल कुमार, डा.केके गुप्ता, डा.ओमप्रकाश आदि हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS