ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विधानमंडल का 27 नवम्बर से हंगामेदार होगा सत्रारंभ
By Deshwani | Publish Date: 25/11/2017 7:01:08 PM
विधानमंडल का 27 नवम्बर से हंगामेदार होगा सत्रारंभ

पटना, (हि.स.)। बिहार विधानमंडल का शरदकालीन सत्र 27 नवम्बर से शुरु हो जा रहा है। एक दिसम्बर तक चलने वाले इस सत्र की सभी पांच बैठकें हंगामेदार होने के आसार हैं। भागलपुर के सृजन घोटाला को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा विपक्ष के लिए शौचालय घोटाला सरकार को घेरने का नया मुदृदा मिल गया है। कानून व्यवस्था,धान खरीद ,शहरी आबादी को किरासन तेल से वंचित करने,छात्र संघ का चुनाव सहित अन्य कई मुदृदों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

जहानाबाद के मौजूदा विधायक मुद्रिका सिंह यादव की हाल में निधन होने के कारण पहले दिन की बैठक शोक प्रकाश के बाद स्थ​गित हो जा सकती है। हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के तहत सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री के नाते उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा बजट पेश करेंगे। शरद सत्र में सरकार के लिए दूसरा बजट पास कराना ही मुख्य कार्य है। दो दिन राजकीय विधेयक के लिए निर्धारित है। 

कार्यवाही के अंत में शोक प्रकाश की कार्यवाही होती है। उसी दिन अररिया के राजद सांसद तस्लीमुददीन और मुंगेर के पूर्व सांसद धनराज सिंह के निधन सहित अन्य कई दिवगंत पूर्व विधायकों के प्रति शोक प्रकाश की कार्यवाही होगी। 

शरदकालीन सत्र में भी विधान परिषद के सभापति का चुनाव नहीं होने के आसार हैं । इस पद के प्रबल दावेदार पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह को लेकर उनकी ही पार्टी भाजपा की ओर से उत्सुकता नहीं दिखाने के कारण चुनाव टल रहा है। श्री सिंह को मुख्यमंत्री से बेहतर संबंध होने के कारण भाजपा नेतृत्व की ओर से सभापति पद को लेकर पहल नहीं हो रही है। वहीं जदयू के हारुण रशीद के उप सभापति होने के कारण उनकी पार्टी में भी सभापति की खाली कुर्सी भरने के प्रति उत्सुकता नहीं है। श्री हारुण रशीद ही सभापति का भी दायित्व संभाल रहे हैं।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS