ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में बढ़े छोटे और मध्यम उद्योग : सुशील मोदी
By Deshwani | Publish Date: 25/11/2017 4:15:06 PM
बिहार में बढ़े छोटे और मध्यम उद्योग : सुशील मोदी

पटना, ( हि स )- बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में छोटे तथा मध्यम उद्योगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले कुछ वर्षों में यहां एमएसएमई क्षेत्र में निवेश काफी बढ़ा है।

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शुक्रवार को सुशील मोदी ने माना कि राज्य में बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए सामने नहीं आ रही हैं, बल्कि यहां बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम वर्गीय उद्योगों की स्थापना हो रही है।

 

बिहार में वित्त मंत्रालय का जिम्मा भी सम्भाल रहे सुशील मोदी ने माना कि राज्य के बंटवारे के समय औद्योगिक क्षेत्रों के झारखंड की सीमा में पड़ जाने से बिहार की आर्थिक स्थिति को काफी नुक्सान हुआ । उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में बिहार और झारखंड के बंटवारे के बाद झारखंड के औद्योगिक क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ और वहां कि आर्थिक स्थिति सुधरने लगी 1 उन्होंने कहा कि बंटवारे के बाद बिहार को केवल कृषि योग्य भूमि ही मिली।

 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार कृषि के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और विगत 12 वर्षों में बिहार में कृषि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।

 

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार कि तुलना किसी भी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती फिर भी यहा औद्योगिक विकास की गति ने रफ्तार पकड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश का योजना गत खर्च 4000 करोड़ रुपये बढ़ कर अब 80 हजार करोड़ रुपये हो गया है। उन्होने कहा बिहार की कानून-व्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ है और यह प्रदेश अब एक सुरक्षित राज्य के रूप में जाना जा रहा है।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS