ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
घरेलू उत्पादों को डाक घर से भी खरीद सकेंगे लोग
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2017 11:23:19 AM
घरेलू उत्पादों को डाक घर से भी खरीद सकेंगे लोग

छपरा, (हि.स.)। डाक घर को आप सिर्फ इस लिए जानते हैं, क्योंकि वहीं से आपकी चिट्ठियां और सरकारी कागज आते और भेजे जाते हैं। हाल ही में डाक विभाग ने बैंकिंग सेक्टर में हाथ मारा है और अब डाक विभाग अपने वजूद को बचाने के लिए मार्केटिंग फिल्ड में भी उतर गया है। दूरदराज के गांवों के लोगों को अच्छा सामान पहुंचाने के लिए विभाग ने ‘पोस्ट शॉप’ योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत छपरा प्रधान डाक घर में गंगा जल, सोने की सिक्के, राखी के गिफ्ट पैक, एलइडी बल्ब आदि बेचा जा रहा है । 

अब सरसो तेल भी बेचेगा डाक विभाग

अब डाकघर में एक ही छत के नीचे स्टांप से लेकर एलईडी और सरसों तेल तक जरूरत के काफी सामान मिल जाएंगे। प्रथम चरण में पटना के प्रधान डाकघर से इसकी शुरुआत की गई है।अगले चरण में छपरा में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। पोस्ट शॉप में डाक टिकट, लिफाफा, गंगा जल, एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब, एलईडी फैन, सजावट के सामान, मधुबनी पेंटिंग की साडिय़ां व सजावटी सामान, टिकुली से बने सामान, मंजूषा आर्ट की साडिय़ां, ब्रांडेड कंपनी का शुद्ध सरसों तेल समेत अन्य सामानों की बिक्री होगी। फोटो एलबम के साथ ही स्टांप एलबम की भी बिक्री होगी।

आधार कार्ड भी बनेगा 

वहीं अब आधार कार्ड के लिए आम आदमी को भटकना नहीं पड़ेगा। डाक विभाग द्वारा शुरू की गई पोस्ट शॉप से ही अब आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं इसी काउंटर से आधार कार्ड में संशोधन व अन्य कार्य भी किए जाएंगे। वहीं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब रेल टिकट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें आरक्षित टिकट के लिए नजदीक के स्टेशन तक नहीं जाना होगा। पोस्ट शॉप से अब रेलवे के आरक्षित टिकटों की भी बिक्री करने की योजना है। अब गांव के लोगों को भी घर बैठे-बैठे बिहार के गांव से दूरदराज के शहरों के लिए टिकट उपलब्ध हो जाएगा। दिसम्बर के अंत तक डाक विभाग इस शॉप को 13 शहरों में शुरू करने जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS