ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
ताजपुर गोलीकांड से पहले दो माह की छह बड़ी घटनाएं
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2017 5:17:36 PM
ताजपुर गोलीकांड से पहले दो माह की छह बड़ी घटनाएं

समस्तीपुर, (हि.स.)। ताजपुर थाना क्षेत्र में पिछले डेढ़ माह के भीतर कुल छह बड़ी अपराधिक वारदातें हुयी हैं। 1 सितंबर को हाईवे के कस्बा आहार जाने वाली सड़क किनारे हाथ पांव बंदी अचेत महिला बरामद हुई थी, जो थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रिंकू देवी बताई गई थी। उसके फर्द बयान के मुताबिक उसे अचेत कर उसके पुत्र को अगवा कर लिया गया था। 24 सितंबर को थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के कोचिंग संचालक के साथ मारपीट मामले में परिजनों को ग्रामीणों ने हाईवे जाम का थाना पर हंगामा किया था।

बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित कोठिया बाजार में भी बीते 6 अक्टूबर की रात एक सिगरेट के कारण हथियारबंद अपराधियों ने किराना दुकानदार पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। 15 अक्टूबर की रात थाना क्षेत्र के गांव में बदमाशों ने घर पर धावा बोल कर एक किशोरी को अगवा कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने दो बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, परंतु किशोरी आज तक बरामदगी की नहीं हो सकी। विरोध में परिजनों 16 एवं 18 अक्टूबर को विरोध जताया । परंतु कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। बीते 17 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के भेदोखड़ा गांव से बाइक सवार बदमाशों ने राह चलती किशोरी को अगवा करने की कोशिश की, परंतु किशोरी के शोर मचाने व स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से किशोरी बाल-बाल बची।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS