ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
वीरगंज महावाणिज्य दूतावास में कला का जलवा बिखेरेंगे चंपारण के कलाकार
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 7:52:13 PM
वीरगंज महावाणिज्य दूतावास में कला का जलवा बिखेरेंगे चंपारण के कलाकार

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क। भारतीय दूतावास के आग्रह पर दीपावली की पूर्व संध्या बुधवार को स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ, बलुआटाल के कलाकारों द्वारा वीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास के प्रांगण में अपनी कला का जौहर बिखेरा जाएगा। इस दौरान पंवरिया व विदेशिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव सह केंद्र व्यवस्थापक कृष्णा प्रसाद ने बताया कि  प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में चंदन कुमार, निखिल रंजन, विजय कुमार दास, आयुष कुमार, आनंद सागर, रविशंकर कुमार, मुकेश द्विवेद्वी, अनिता सिन्हा, अमित कुमार, नौशाद, विजय कुमार आदि शािमल  हैं।

कलाकारों ने दी बधाई

चम्पारण के कलाकारों को नेपाल स्थित महावाणिज्य दूतावास में पँवरिया व विदेसिया नृत्य प्रस्तुत करने का न्योता मिलने पर स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ के सचिव कृष्णा प्रसाद काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया वे दिल्ली सहित कई स्थानों पर अपने संस्थान के छात्रों के कला प्रदर्शन करा चुके हैं। इधर शहर के कलाकार व कला प्रेमियों ने सचिव श्री प्रसाद को बधाई दी है। बधाई देनेवालों में गजल गायक व हिन्दुस्तान हिन्दी के स्थानीय कार्यालय प्रभारी सतीश मिश्रा, दरभंगा धराने के ध्रुपद गायक दिवाकर पाठक, मशहूर संगीत संयोजक रंजन सहाय, रेडियो व दूदर्शन के गायक प्रमोद दूबे, ठुमरी गायक रामचन्द्र साह, तबला वादक संजय पाण्डेय, कुंदन वत्स, भोजपुरी व गजल गायक संजय उपाध्याय, प्रदीप वर्मा व चर्चित व्यास चीनी मिल के सर्वेयर गंगानाथ सिंह, अमित कुमार गुड्डू व पत्रकार, कवि व गायक अंजनी अशेष सहित कई लोग शामिल हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS