ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सृजन मामले में सीबीआई की पूछताछ से हड़कंप
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 9:34:06 AM
सृजन मामले में सीबीआई की पूछताछ से हड़कंप

भागलपुर, (हि.स.)। सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की जांच के सिलसिले में जारी नोटिस से कई कारोबारियों एवं अधिकारियों की नींद उड़ गई है। शहर के कई व्यवसायियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोग तो इतने डर गए हैं कि भूमिगत होने लगे हैं।
बता दें कि गत तीन दिन के अंदर 15 से अधिक अधिकारियों से सृजन घोटाला मामले में सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। इसी कड़ी में सोमवार को भी कई अधिकारियों से पूछताछ की। इन अधिकारियों में दो आईएएस के अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी-कर्मचारी, को-ऑपरेटिव बैंक एवं संबंधित बैंकों के अधिकारी के शामिल हैं।
सीबीआई की पूछताछ मंगलवार को भी जारी रहेगी। सबौर स्थित सीबीआई कार्यालय में अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि पूछताछ में मिल रही जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है और जो भी गाड़ियां परिसर में पहुंची हैं, उनमें से अधिकांश गाड़ियों की नेम प्लेट ढकी हुई थी। बताया जा रहा है कि जिन-जिन विभागों से सरकारी राशि की अवैध निकासी हुई है। उस अवधि में पदास्थापित पदाधिकारियों को नोटिस देकर सीबीआई पूछताछ के लिए बुला रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS