ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बचेगी बेटियां, तभी तो पढ़ेगी बेटियां'' पर कन्वेंशन आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 15/10/2017 7:25:09 PM
बचेगी बेटियां, तभी तो पढ़ेगी बेटियां'' पर कन्वेंशन आयोजित

दरभंगा, (हि.स.)| छात्राओं की सुरक्षा, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित कराने व लैगिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए तमाम संस्थानों में जीएसकैस लागू करने तथा शिक्षा और रोजगार की गारंटी करने के सवाल पर रविवार को सीएम लॉ कॉलेज में जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन आइसा, इनौस व ऐपवा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसकी अध्यक्षता आइसा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विशाल माझी, जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा, ऐपवाके जिला अध्यक्ष साधना शर्मा व जिला सचिव शनिचरी देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह-सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निरंकुश हो गई है। एक तरफ वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते है, वही दूसरी तरफ अपनी उपस्थिति में बीएचयू की छात्राओं को अपनी सुरक्षा की गारंटी करने की मांग करने पर लाठी-डंडों से पिटवाने का काम करती है। तो ऐसे में कैसे बचेगी बेटियां और जब बचेंगी ही नहीं तो कैसे पढ़ेगी बेटियां? साथ ही चौधरी ने तमाम संस्थानों में जीएसकैस लागू कर बेटियों की सुरक्षा की गारंटी सुनीश्चित करने की भी मांग की है।

 

इनौस के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को सत्र समापन के समय तक किताबें नहीं उपलब्ध कराने पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब किताबें उपलब्ध कराने सहित शिक्षकों व भवन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है। अन्यथा छात्र-अभिभावकों के साथ मिलकर सड़क पर स्कूल चलवाने संबंधी चेतावनी उन्होंने नीतीश सरकार को दी है।

 

वही कन्वेंशन को संबोधित करते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा व जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि बिहार की छात्र-छात्राएँ बहुत ही असुरक्षित महसूस कर रही हैं । जहां अभी तक छात्रा डिका के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्कूल कॉलेजों में छात्रों के लिए उचित माहौल का भी घोर अभाव है, जिसके खिलाफ संगठित होकर प्रतिवाद तेज करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया है।

 

इस कंवेंशन से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग कर रहे नेताओं पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज व गिरफ्तारी पर निंदा प्रस्ताव पारित कर आगामी 15 नवंबर को एलएनएमयू परिसर में हजारों की संख्या में 'शिक्षा और रोजगार बचाओ-मोदी भगाओ' सम्मेलन करने का प्रस्ताव पारित भी किया गया। 

 

कंवेंशन को केशरी कुमार यादव, मयंक कुमार, प्रिंस कुमार कर्ण, आशुतोष चौधरी, मोहम्मद शिवली, रमन कुमार निराला, मोहम्मद अफजल अली, संध्या कुमारी, सबाना खातून, निशा खातून, राकेश कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, दिनेश कुमार, मोहन पाठक, मोहम्मद शमीउद्दीन, इनौस नेता राजीव गिरी, अमर पासवान, मनोज महतो, ऐपवा नेत्री रशीदा खातून, रानी शर्मा, विभा देवी, हसीना खातून, पिंकी देवी, शोभा देवी, सुजान देवी, जीनत प्रवीण, सबा रशमी एवं भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य राम नारायण पासवान उर्फ भोला जी ने संबोधित किया। साथ ही कन्वेंशन में विभिन्न गांव-पंचायतों एवं स्कूल-कॉलेजों से आए सैकड़ों छात्र-नौजवान, महिला व पुरुष भी उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS