ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
पटना विवि को केन्द्रीय विवि बनाने की घोषणा नहीं होने पर लोगों में मायूसी : नीतीश कुमार
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2017 4:27:41 PM
पटना विवि को केन्द्रीय विवि बनाने की घोषणा नहीं होने पर लोगों में मायूसी : नीतीश कुमार

पटना, (हि.स.)। पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शनिवार को शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर उपस्थित जनसमूह की जमकर तालियां बटोरी। 
पटना विश्वविद्यालय के 100 साल के इतिहास मेंं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पहली बार प्रधानमंत्री मंत्री नरेेन्द्र मोदी के आगमन पर इसको यादगार बनाने के लिए उन्होंने केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने पर जोर दिया तथा हाथ जोड़कर भी अनुरोध दोहराया। लोगों में उम्मीदें जग गई कि प्रधानमंत्री मंत्री शनिवार पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा कर, बिहार की इस लंबित मांग को पूरा कर देंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मैं इस कार्यक्रम में आना सौभाग्य मानता हूं। उन्होंने कहा, पूर्व के प्रधानमंत्री हमारे लिए कुछ अच्छे काम का मौका छोड़कर गए और मुझे यहां के छात्रों को संबोधित करने का मौका मिला है। 
नीतीश कुमार की मांग पर पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय यूनिवर्सि‍टी बीते हुए कल की बात है, मैं उससे आगे ले जाना चाहता हूं। पीएम ने 20 वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी बनाने की योजना में पटना विश्वविद्यालय को भी शामिल करने की उम्मीदें तो जगाई, परंतु केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा नहीं की। पटना विश्वविद्यालय के केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनने की घोषणा न होने से समारोह में शामिल अधिसंख्य लोग मायूस दिखे।
कई लोगों का कहना था कि पटना विश्वविद्यालय का अतीत गौरवशाली है। मौजूदा हालत दयनीय है। बगैर केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाए पटना विश्वविद्यालय की स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS