ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पहाड़पुर में कुल्हाड़ी से काटकर भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2017 9:25:18 PM
पहाड़पुर में कुल्हाड़ी से काटकर भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 पहाड़पुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भूमि विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह अपने परिवार के साथ बेतिया भाग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसकी तलाश में बेतिया पहुंची, जहां उसे एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार मनकरिया गांव निवासी श्रीकांत सिंह व रमाकांत सिंह के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच गुरुवार की संध्या श्रीकांत सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी रमाकांत सिंह, श्यामाकांत सिंह, रंजन सिंह, कुणाल सिंह उर्फ पलटू सिंह दो बाइक पर सवार होकर आए और पंचायती का बहाना बना श्रीकांत को बाइक पर बैठा कर ले गए। गांव से बाहर सरेह में ले जाकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी रामावती देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दे उक्त आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार पति को घायल करने के बाद सभी उसके दरवाजे पर आकर धमकी दी की तुम्हारे पति की हत्या कर दी है, अब बेटे को भी मार देंगे। परिवार के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो पीड़ित भाई की सांस चल रही थी जिसके बाद परिवार वालों ने पीड़ित को अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है और तत्काल बेतिया पहुंचे जहां से आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS