ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरप्रांतीय गिरोह के दस बदमाश, पर्व के दौरान खाली घरों को निशाना बनाने का था प्लान
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2017 9:22:59 PM
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरप्रांतीय गिरोह के दस बदमाश, पर्व के दौरान खाली घरों को निशाना बनाने का था प्लान

- जानपुल चौक के समीप एक घर में की गई छापेमारी, ताला काटने की अत्याधुनिक मशीन, कई उपकरण, तीन मोबाइल व हजारों रुपये नकद बरामद

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


दीपावली व छठ के मौके पर खाली घरों को अपना शिकार बनाने की मंशा से शहर में घुसे अंतरप्रातीय गिरोह के दस बदमाशों को पुलिस ने आर्यनगर जॉनपुल चौक के समीप एक घर से गुरुवार देर रात्रि धर दबोचा। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य लाइनर रिंकू आलम फरार होने में सफल रहा, मगर उसके पिता पप्पू आलम उर्फ मजहर आलम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए बदमाशों में झारखंड के साहेबगंज के राजमहल निवासी रवि महतो, विक्की महतो, धर्मेन्द्र कुमार, बादल कुमार, विशाल कुमार, अर्जुन कुमार, सुगौली निवासी शेख नन्हे, पश्चिम बंगाल के आसनसोल वर्द्धमान निवासी राजभवन चौधरी व साहेबगंज महाराजपुर निवासी विवेक कुमार शामिल हैं। इनके पास से ताला काटने की अत्याधुनिक मशीन, कई उपकरण, तीन मोबाइल व हजारों रुपये नकद बरामद किए गए हैं। प्रेस वार्ता में डीएसपी सदर पंकज रावत ने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि जानपुल चौक के समीप एक घर में कुछ संदिग्ध लोग आकर ठहरे हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में सत्येन्द्र शर्मा, रत्नेश्वर कुमार, किशोर कुमार व अफरोज आलम को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देख इनका मुख्य लाइनर रिंकू तो भाग निकला, मगर उसके पिता समेत उसके गिरोह के सभी बदमाश धर दबोचे गए। इनसे पूछताछ की जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS