ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण देश विकास पथ पर अग्रसर: रमा
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2017 7:39:48 PM
पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण देश विकास पथ पर अग्रसर: रमा

- चिरैया में हुई भाजपा जिला कार्यकारणी की बैठक, दिनभर रही क्षेत्र में गहमागहमी

चिरैया। अर्चना रंजन


 स्थानीय महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी के सभा कक्ष में बुधवार को भाजपा के सांगठनिक जिला ढाका के कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की मजबूती से लेकर, आगामी लोकसभा चुनाव, गांव से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान, युवाओं की यूथ को वोटर लिस्ट से जोड़ने,  प्रधानमंत्री द्वारा साढ़े तीन वर्षों में किए गए कार्यों को गांव-गांव, घर-घर तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाने आदि पर चर्चा की गई। इसके साथ हीं एक बूथ दस यूथ तथा पंचायतों में शक्ति केन्द्रों को शक्तिशाली बनाने पर जोर दिया गया। बैठक का शुभारंभ शिवहर सांसद रमा देवी, विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद मंत्री से लेकर उपस्थित कार्यकारणी के सदस्यों व अन्य नेताओं को गमछा ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक को  संबोधित करते हुए शिवहर सांसद रमा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों की चर्चा देश से लेकर विदेश तक में पुरजोर तरीके से हो रही है। वे सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रहे हैं। उनका सबसे बड़ा मकसद यह है कि वह समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंचाना चाहते हैं। नोटबंदी और जीएसटी लागू होने से देश का विकास दर बढ़ा है। पीएम की नीतियों के कारण हीं आतंकवाद और अलगाववाद का फन कुचला जा सका है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने जीएसटी लागू करने के लिए 18 बार बैठक की उसी जीएसटी को प्रधानमंत्री ने एक बैठक में लागू कर दिखा दिया। पीएम की इच्छा शक्ति के कारण जन धन योजना के तहत 30 करोड़ लोगों के खाते खोले गए। कहा कि 27 वर्षों के बाद संयोग बना कि केंद्र व राज्य में समान दल की सरकार है। शराब बंदी के बाद बाल विवाह उन्मूलन और दहेज मुक्त शादी से बिहार में नई क्रांति आयेगी। विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, विधायक लालबाबू गुप्ता और ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा नीति और सिद्धान्त की पार्टी है। यह अजेय बनने की राह पर अग्रसर है। वहीं पूर्व विधायक पवन जायसवल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एक पर्ची के कारण बिहार में सरकार नहीं बन पाई। वोट देने के लिए पर्ची की परंपरा गलत है। इस परंपरा को समाप्त करने तथा मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की आवाज को बुलंद करते हुए मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र को अनिवार्य करने की निर्वाचन आयोग से मांग की। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारणी ढाका के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद और संचालन चंचल सिंह ने किया। इस अवसर पर सीतामढ़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज सिंह, चिरैया विधानसभा विस्तारक सिकंदर विन्द, ढाका अशोक कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह,प्रेम चंद प्रसाद,भैरो प्रसाद नमस्ते,संजीव कुमार उर्फ पप्पू शर्मा, पप्पू चौधरी, वसीम आलम,सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान साह, विधायक प्रतिनिधि संजय प्रसाद, चिरैया मंडल अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह, शिकारगंज राकेश कुमार यादव, पताही अशोक कुमार, उदय शंकर प्रसाद,छोटेलाल शर्मा, सीमा जयसवाल,दिलीप सराफ, उपेन्द्र कुशवाहा,रामबाबू प्रसाद आदि मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS