ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर चिरैया की 23 पंचायतों में लगाए गए शिविर, उमड़े छात्र
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2017 7:28:29 PM
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर चिरैया की 23 पंचायतों में लगाए गए शिविर, उमड़े छात्र

चिरैया। अर्चना रंजन


  बिहार सरकार के  7 निश्चय योजना अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के लिए बुधवार को प्रखंड की सभी 23 पंचायतों में चयनित विद्यालय सह शिविर केंद्रों पर शिविर लगाए गए। शिविर केंद्रों पर प्रखंड के सभी संकुल समन्वयकों व विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिविर प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे। शिविर केंद्रों पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में 12 वीं उतीर्ण 18 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और योजना की जानकारी ली। साथ हीं इस योजना से लाभांवित होने के लिए होने वाली प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी ली। शिविर प्रभारियों ने सभी छात्रों को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना अंतर्गत 20 से 25 वर्ष तक के छात्रों को एक हजार रुपए मासिक मिलने, 18 से 25 वर्षों के छात्र जो तकनीकी व अन्य शिक्षा के लिए ऋण लेना चाहते हैं या कम्प्यूटर आदि की शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत नामांकन कराने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने या सभी आवश्यक कागजातों के साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मोतिहारी में जाकर मिलने की सलाह दी गई। खड़तरी के छात्र सुमन कुमार, मृत्युंजय कुमार, आशिक पासवान, सूरज कुमार व सेनुवारिया के छात्र तुफैल अख्तर, सोहैल अख्तर ने बताया कि जानकारी के भाव में हम सब अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले सके थे। शिविर केंद्रों पर पंचायत सचिव, पंचायत के मुखिया, सरपंच, समिति व सभी वार्ड के वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन उपस्थित थे। जिन विद्यालयों को शिविर के रूप में चयनित किया गया था, उनमें मध्य विद्यालय खड़तरी, आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया, यूएमएस बाराजयराम, यूएमएस दीपही मेन रोड, जीएमएस भलुआही, यूएमएस हराजघाट, जीएमएस कापुरपकड़ी, यूएमएस बैधनाथपुर, जीएमएस लालबेगिया, यूएमएस राघोपुर उर्दू 1, यूएमएस मिश्रौलिया, यूएमएस बेला, यूएमएस मीरपुर, यूएमएस महुअवा शेख टोली, जीएमएस महुअवा, जीएमएस मोहदीपुर, यूएमएस लक्ष्मीपुर, यूएमएस गंगापीपर, जीएमएस परेवा, जीएमएस रूपहारा, जीएमएस सेमरा, जीएमएस सिरौना व जीएमएस सरौगढ़ है। इधर मध्य विद्यालय खड़तरी में संकुल समन्वयक रजनीकांत सिंह व पंचायत के मुखिया परमहंस भगत आदि ने सराहनीय काम किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS