ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मिड-डे मील का खाना खाने से दस बच्चे बीमार
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2017 1:03:13 PM
मिड-डे मील का खाना खाने से दस बच्चे बीमार

बक्सर, (हि.स.)। जिले के राजपुर प्रखंड के ददुरा मध्य विद्यालय में परोसे गए मिड-डे मील को खाते ही बच्चों की हालत बिगड़ गई। इस घटना को लेकर पीड़ित बच्चों का कहना है कि बीते मंगलवार को कौशलया देवी (रसोइया) ने रोज की तरह खाना परोसा जिससे दुर्गन्ध आ रही थी पर कौशलया देवी ने डांट कर बच्चों को खाने के लिए मजबूर किया। परिणाम स्वरूप खाना खाते ही बच्चों को उल्टियां होने लगी जिसे देख आनन-फानन में शिक्षकों ने बच्चों को खाना खाने से रोक दिया। शिक्षकों द्वारा भोजन की जांच करने पर उसमें किरोसिन जैसा तरल पदार्थ पाया गया। 

बच्चों की हालत बिगड़ने की बात जैसे ही अभिभावकों को पता चली सैकड़ों की तादाद में अभिभावक विद्यालय परिसर में पहुंच कर हंगामा करने लगे। बच्चों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया जा रहा है। दस बच्चों को छोड़ सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। दस बच्चों की हालत थोड़ी गंभीर है।

पुलिस विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारस नाथ राम तथा रसोइया कौशल्या देवी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि रसोइया के द्वारा सब्जी बनाने के क्रम में खाने वाले तेल की जगह मिट्टी का तेल डाला गया था। अब इस बाा लगाया जा रहा है कि कहीम उसने जान बूझ कर तो ऐसा नहीं किया क्योंकि मिट्टी के तेल की गमक दूर तक जाती है।

विद्यालय के छात्र सुर्यानंद, अभय कुमार, सपना कुमारी तथा नजमा खातून ने बताया कि कभी भी खाना परोसने से पूर्व विद्यालय प्रशासन न तो भोजन के गुणवत्ता की जांच करते हैं और न ही साफ-सफाई पर ध्यान देते हैं जिसके कारण भोजन में आए दिन गंदगी मिलती रहती है।

घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने जांच कमिटी का गठन कर आश्वासन दिया है कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS