ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 8:16:47 PM
सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का उद्घाटन

जमुई, (हि.स.)। दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित अस्पताल भवन का विधिवत उद्घाटन पटना संवाद भवन से सूबे के मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। 

इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा गिधौर के पतसंडा पंचायत में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत की देखरेख में समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में समारोह का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शब्बीर अहमद चौधरी ने की। पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने राज्य सरकार के विकास से जुड़े कार्यो के प्रति सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को शहरीकरण से जोड़ने की दिशा में शिक्षा, बिजली, पेयजल,स्वच्छता, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को आम-आवाम तक पहुंचाने का जो कारगर प्रयास किया हैं वह प्रशंसनीय हैं। वह दिन दूर नहीं जब सूबे के प्रत्येक जिला इन सभी विकासोन्मुखी कार्यो से जुड़कर राज्य में एक सशक्त विकसित समाज के रूप में उभरकर सामने आएगा। 
 
इसी दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने गिधौर के महुलीगढ़ में 26 करोड़ की लागत से प्रस्तावित ग्रेजुएट नर्सिंग कॉलेज का भी मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास की आम-आवाम को जानकारी दी। समारोह को समाजसेवी,अभय कुमार सिंह, देवेंद्र रावत,योगेंद्र रावत,प्रखंड प्रमुख शंभु केसरी,पूर्व जिप अध्यक्ष, ब्रह्मदेव रावत आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर चिकित्सक डॉ. विपुल कुमार, हंसराज पाठक,अस्पताल प्रबंधक,पंकज कुमार सिंह,लेखपाल अमित कुमार,स्वास्थ्यकर्मी राजेन्द्र मोदी,संजय कुमार आदि उपस्थित थे। 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS