ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
क्षतिग्रस्त गड़ही घाट पुल निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 6:48:47 PM
क्षतिग्रस्त गड़ही घाट पुल निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

- जिले के मुख्य संपर्क पथ में है यह पुल

पीपराकोठी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 प्रखंड क्षेत्र की सूर्यपुर पंचायत स्थित क्षतिग्रस्त गड़ही घाट पुल के निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में सूर्यपुर पंचायत के लोगों ने मंगलवार को पुल के पास ही प्रदर्शन किया।  धरना- प्रदर्शन का नेतृत्व मुखिया संतोष कुमार शर्मा ने किया।  सभा को संबोधित करते हुए मुखिया श्री शर्मा ने कहा कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई पंचायतों का संपर्क भंग हो गया है। जिला मुख्यालय से सूर्यपुर पंचायत में आने-जाने का मुख्य पथ यही है, जबकि किसानों को गन्ना काटने का समय हो गया है. और इसी रास्ते से चीनी मिल में गन्ना को भेजा जाता है. पुल के टूट जाने की वजह से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं उपप्रमुख नागेश्वर राय ने कहा कि पीपराकोठी प्रखंड के दो विधायक यही के निवासी हैं. जिसमें एक मंत्री भी हैं बावजूद पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के गृह पंचायत में यह क्षतिग्रस्त पुल अवस्थित हैं. प्रमुख किरण कुमारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार से अविलंब पुल के निर्माण की मांग की. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से पुल निर्माण की मांग प्रशासन से की। ऐसा नहीं होने पर 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष बिनोद सिंह, पंसस योगी मांझी, प्रमुख पति व भाजपा नेता मुन्ना गुप्ता, राजू सहनी, अवधेश प्रसाद, लालबाबू दास, नरेश चन्द्र दास, सुधीर शर्मा, हिरालाल साह, वृजकिशोर प्रसाद दास सहित कई लोग मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS