ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जैविक खेती से कम खर्च में अधिक उत्पादन : राधामोहन
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 7:25:58 PM
जैविक खेती से कम खर्च में अधिक उत्पादन : राधामोहन

- चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर में हुई विकास कार्यों की समीक्षा

पीपरकोठी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 कम से कम जिले के कुछ वैसे भी गांव हो जहां पर सभी सरकारी योजनाएं धरातल पर दिखती नजर आए.अधिकारी से लेकर आमजन अपनी पुरानी आदतों को छोड़े और नई आदतों के साथ विकास की शुरुआत करे. ताकि विकसित समाज के साथ- साथ हमारा विकसित राष्ट्र बने. उक्त बातें भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने सोमवार को बापूधाम चंद्रहिया के गांधी स्मारक परिसर में आयोजित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कही. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मंत्री ने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि चंद्रहिया के विकास के लिए चार करोड़ रुपये आया है। उन्होंने किसानों को जैविक खेती से ढेरों सारे फायदे हैं. कम खर्च में अधिक उत्पादन के साथ खेतों की उर्वरा शक्ति बनी रहती है तथा जैविक खाद से तैयार अन्न में पौष्टिकता बरकरार रहती है. उन्होंने चंद्रहिया के सभी किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड कृषि विभाग के अधिकारियों को देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच के बाद किसान आवश्यकतानुसार उर्वरक का प्रयोग कर सके. मंत्री श्री सिंह ने चंद्रहिया में कैम्प लगाकर वित्तीय समावेशन के तहत युवाओं को रोजगार के लिए ऋण देने, शत प्रतिशत लोगों को जनधनयोजना के तहत खाता खोलवाने, आधार कार्ड बनवाने, कौशल विकास योजना के तहत चंद्रहिया गांव के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, गांव में ही हॉस्पिटल खोलने, स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने, हाईस्कूल खोलने सहित कई योजनाओं को सुचारू ढंग से संचालित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. तथा उन्होंने इफको के अधिकारी को चंद्रहिया गांव के सभी मन्दिर, मस्जिद व स्कूलों में सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम रमन कुमार ने कहा इस कार्यक्रम को बहुत कम समय में किया गया है आने वाले दिनों में चंद्रहिया में वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांसद आदर्श ग्राम चंद्रहिया में सरकारी प्रयास के साथ गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय से ज्यादा समय अपने क्षेत्र में बिताए. ताकि कार्यों की समीक्षा हो सके. डीएम ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि सभी लोग घरों में शौचालय बनवाए और उसका प्रयोग करें. शौचालय निर्माण में सरकार बारह हजार रुपए सहयोग करेगी. इस दौरान आईसीडीएस,स्वास्थ्य,जीविका, विद्युत, कृषि सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। दूसरे सत्र में डीएम श्री कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने मुख्य रूप से मोतिहारी बीडीओ प्रभारी पदाधिकारी व चंद्रहिया पंचायत के पंचायत सचिव को चंद्रहिया के विकास की जिम्मेवारी सौंपी. डीएम ने कहा कि छः माह बीत जाने के बाद भी ग्राम विकास प्लान अब तक तैयार नहीं हुआ जो खेद का विषय है. उन्होंने आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी लगातार निरीक्षण कर पुराने निरीक्षण टिप्पणी को देखे और सुधार करे. हर हाल में इस पंचायत की सारी व्यवस्थाएं चुस्त- दुरुस्त होनी चाहिए. किसी भी सूरत में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई तय है. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार यादव, भाजपा चिकित्सा मंच के अध्यक्ष जगत किशोर तिवारी, मुखिया सत्रुधन दास, जेई जनार्दन कुमार, वैज्ञानिक अरविंद कुमार सिंह, आर बी शर्मा, सहित सभी विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS