ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह का राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 6:53:45 PM
पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह का राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

 पटना ( हि स )- प्रख्यात समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री एवं राज्य नागरिक परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार की सुबह दस बजे राजधानी पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा 1

 

पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यहाँ बताया कि अंतिम संस्कार से पूर्व भोला सिंह का पार्थिव शरीर सुबह नौ बजे विधानमंडल ले जाया जाएगा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी 1 

 

भोला सिंह का निधन सोमवार की सुबह राजधानी पटना स्थित उनके आवास पर हुआ 1 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत अन्य गण्यमान लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया 1 

 

अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय भोला प्रसाद सिंह ने बिहार में समाजवाद एवं राजनीति के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रदान किया । राम मनोहर लोहिया के करीबी भोला प्रसाद सिंह का समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता ।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 भोला प्रसाद सिंह के निधन से बिहार को खासकर समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।

 

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । मुख्यमंत्री ने भोला प्रसाद सिंह के पुलिस कालोनी, अनिसाबाद स्थित आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

 

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अपने लम्बे जीवन काल में भोला प्रसाद सिंह ने बिहार में समाजवाद और राजनीति के विभिन्न पक्षों को न केवल प्रभावित किया बल्कि हमेशा समाज के दबे-कुचले और हाशिए के लोगों की आवाज को बुलंद किया। उन्होंने कहा कि भोला सिंह डा. लोहिया के विचारों से काफी प्रभावित थे व आजीवन उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे। समाजवादी मूल्यों में उनकी गहरी आस्था थी।

 

सुशील मोदी ने कहा कि भोला बाबू के निधन से बिहार की समाजवादी राजनीति की अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों, समर्थकों व प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS