ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जय शाह की कम्पनी पर कांग्रेस का बेबुनियाद आरोप-सुशील मोदी
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 5:57:34 PM
जय शाह की कम्पनी पर कांग्रेस का बेबुनियाद आरोप-सुशील मोदी

 पटना ( हि स )-बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक वेबसाइट में प्रकाशित मनगठंत खबरों के आधार पर कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनी ‘टेंपल इंटरप्राइजेज’ पर वित्तीय अनियमितताओं का झूठा, बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप लगाया है। 

 

संवाददाताओं से बात चीत करते हुए सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को यहाँ कहा कि घोटालों का रिकार्ड बनाने वाली कांग्रेस के नेतृत्व को बताना चाहिए कि क्या वैध और पारदर्शी तरीके से व्यापार करना गुनाह है? उन्होंने कहा कि आधारहीन आरोप के जरिए चरित्रहनन कर कांग्रेस अपने गुनाहों से पीछा छुड़ाना चाहती है 1 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि को खराब करने के लिए वेबसाइट ‘द वायर’ में प्रकाशित रिपोर्ट में शरारतपूर्ण तरीके से अमित शाह के नाम का उल्लेख किया गया है और सनसनी फैलाने के लिए जय शाह की कम्पनी का मुनाफा कई हजार गुना बढ़ने की बात कही गई है। 

 

सुशील मोदी ने कहा कि इस तथ्यहीन आरोप पर वेबसाइट के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि के मुकदमे के साथ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

 

उन्होंने कहा कि हकीकत है कि जय शाह का कारोबार पूरी तरह से वैध और पारदर्शी है। एनएफबीसी और सहकारी बैंक से कानून के तहत कर्ज लिए गए तथा ब्याज सहित समय पर चेक के जरिए उसे लौटाया गया। भाजपा नेता ने जय शाह का बचाव करते हुए कहा कि कर्ज के लिए उन्होंने अपनी पारिवारिक सम्पति को बैंक के पास गिरवी रखा। उन्होंने कहा कि जय शाह ने किसी तथ्य को छुपाया ही नहीं है और उनका व्यवसाय वाणिज्यिक और कानूनी मापदंडों पर पूरी तरह से खरा है इसलिए ऐसे में किसी भी तरह की अनियमितता का सवाल ही नहीं उठता 1 

 

सुशील मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व 5 हजार करोड़ के फ्राड के मामले में जमानत पर है, जस्टिस ढींगड़ा आयोग की रिपोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा का भूमि घोटाला उजागर हो चुका है उसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाने से बाज आना चाहिए। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS