ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी और सुलभ के संस्थापक ​बिन्देश्वर पाठक मिले राज्यपाल से
By Deshwani | Publish Date: 7/10/2017 8:38:40 PM
जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी और सुलभ के संस्थापक ​बिन्देश्वर पाठक मिले राज्यपाल से

पटना, (हि.स.)। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर संत अवधेशानन्द गिरि और सुलभ इन्टरनेनशनल के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक ने शनिवार को यहां राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सत्य पाल मलिक से शिष्टाचार मुलाकात की। 

मुलाकात के दौरान संत अवधेशानन्द गिरि ने बिहार के राज्यपाल का पद ग्रहण करने पर राज्यपाल मलिक को बधाई देते हुए उनके सफल और उपलब्धिपूर्ण कार्यकाल की शुभकामना की। राज्यपाल ने इसके लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस मुलाकात के समय छपरा के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एवं कोटा के सांसद ओम बिड़ला भी उपस्थित थे। 
 
सुलभ के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता अभियान’ में सुलभ इन्टरनेशनल द्वारा किये जा रहे सहयोग और सार्थक प्रयासों की जानकारी दी। इस मुलाकात के दौरान वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ आईसी कुमार, ज्योतिषाचार्य पार्थो भट्टाचार्य, अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्रा, श्रीमती हेमलता शेखावत, डाॅ बीएन झा आदि भी उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS