ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार संग्रहालय में आयोजित पांच दिवसीय समारोह संपन्‍न
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2017 6:01:06 PM
बिहार संग्रहालय में आयोजित पांच दिवसीय समारोह संपन्‍न

पटना । देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 बिहार संग्रहालय में आयोजित पांच दिवसीय समारोह शुक्रवार को सफलता पूर्वक संपन्‍न हो गया। समारोह की शुरुआत राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती पर दो अक्‍टूबर को हुई थी। जिसमें  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय की इतिहास दीर्घाओं व अन्‍य दीर्घाओं का लोकार्पण किया। चंपारण सत्‍याग्रह के 100 वर्ष में कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा ‘कलाकारों की नजर में बापू’ कला शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से आये 32 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही बिहार संग्रहालय के बारे में जानकारी हेतु संग्रहालय के सभागार में वीडियो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया और परिचर्चाएं आयोजित की गई। समापन सत्र में कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार, सांस्‍कृतिक निदेशालय के निदेशक सत्‍यप्रकाश मिश्रा, विभाग के उप सचिव तारानंद वियोगी, अतुल वर्मा, संजय सिंह, संजय सिन्‍हा, जे पी एन सिंह, मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा अादि लोग उपस्थित थे।
वहीं, कमालपुर ढाका से आए कलाकार वीरेश्वर भट्टाचर्जी ने कहा कि बिहार संग्रहालय, बिहार सरकार का वंडरफुल अचीवमेंट है। यह बिहार खास कर पटना के लोगों को शानदार तो‍हफा है, जहां वे अपनी समृद्ध विरासत और इतिहास को जान सकेंगे। उन्‍होंने ये भी कहा कि संग्रहालय का अर्किटेक्‍ट बेहद शानदार है। जो मुख्‍य आकर्षण का केंद्र है। यहां सब कुछ नया है। बता दें कि प्रसिद्ध शिल्‍पकार हिम्‍मत शाह ने भी संग्रहालय के अर्किटेक्‍ट को शानदार बताया था। उन्‍होंने कहा था कि बिहार संग्रहालय में का स्‍ट्रक्‍चर एकदम नये तरीके से बनाया गया है, जो खुद में देखने लायक है। उन्‍होंने संग्रहालय के बाहर से देखकर इसे लुभावना बताया था और कहा था कि बिहार संग्रहालय यहां के कलाकारों के लिए वरदान साबित होगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS