ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले के 17 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
By Deshwani | Publish Date: 3/10/2017 8:10:36 PM
करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले के 17 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

 पटना, (हि.स.)। सी बी आई की विशेष अदालत ने बिहार के बहुचर्चित करोड़ों रूपये के सृजन घोटाला के 17 आरोपियों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया। 

 
मामले की सुनवाई करते हुए सी बी आई विशेष अदालत की प्रभारी न्यायाधीश विजया कुमारी ने जेल भेजने का आदेश दिया। इससे पूर्व सी बी आई की विशेष अदालत में दो महिला समेत सभी 17 अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया था। 
 
मामले की सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को न्यायाधीश के आदेश के पर भागलपुर जेल ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि सृजन घोटाले के सभी 17 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के आलोक में भागलपुर जेल से कल रात कड़ी सुरक्षा में पटना लाया गया था। सी बी आई कोर्ट की ओर से जारी प्रोडक्शन वारंट के आलोक में आरोपियों की पेशी के लिए भागलपुर से पटना लाने हेतु भागालपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्रिभुवन यादव से अनुमति ली गई थी। 
 
भागलपुर में हुए लगभग 1000 हजार करोड़ रूपये के सरकारी राशि के इस घोटाले की जांच सी बी आई कर रही है। इस घोटाले के सभी आरोपी भागलपुर के केन्द्रीय तथा विशेष केन्द्रीय कारा में बंद हैं। 
 

 

इस घोटाले के आर सी केस संख्या 15/017 व 37/017 (508/017) में पंकज कुमार झा, विजय कुमार गुप्ता, सुधांशु कुमार दास, अशोक कुमार, अशोक और हरिशंकर उपाध्याय को आरोपी बनाया गया है जबकि केस संख्या 13/017 व 35/017 (500/017) में बंशीधर झा, सतीश कुमार झा, राकेश कुमार झा, अजय कुमार पांडे, प्रेम कुमार, राकेश कुमार यादव, अरुण कुमार, अरुण कुमार सिंह ,विनोद कुमार मंडल, सरिता झा और सुनीता चौधरी आरोपी हैं। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS