ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
स्वच्छ व सुंदर भारत के लिए दौड़ा चंपारण, दिया गया साफ-सफाई का संदेश
By Deshwani | Publish Date: 3/10/2017 8:02:12 PM
स्वच्छ व सुंदर भारत के लिए दौड़ा चंपारण, दिया गया साफ-सफाई का संदेश

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


स्वच्छ व सुंदर भारत के निर्माण में चंपारण के लोग भला कैसे पीछे रह सकते हैं। यहां स्वच्छता ने एक अभियान का रूप ले लिया है। इसे आम से लेकर खास लोगों का भी व्यापक सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय में रन फॉर चंपारण का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, सहकारिता सह शिवहर जिले के प्रभारी मंत्री राणा रंधीर ने भाग लिया। दौड़ का आयोजन गांधी मैदान के पास स्थित बापू बाल उद्यान से गांधी संग्रहालय तक किया गया। सहकारिता मंत्री राणा रंधीर ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार में एक नया संदेशवाहक बनेगा और अन्य जगहों पर इसका अनुकरण किया जाएगा। चंपारण सत्याग्रह शताब्दी स्मृति वर्ष में बापू जो स्वच्छता पर ज्यादा जोर देते थे को यह कार्यक्रम सच्ची श्रद्धांजलि होगी। क्योंकि बापू जब चंपारण प्रवास पर थे तो वे लोगों को खुले में शौच से होनेवाली हानियों के बारे में बताते थे। मंत्री ने कहा कि जिले का हर गांव व घर शौचालययुक्त हो इसके लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार अपने सात निश्चय के तहत कार्य कर रही है।
गांधी संग्रहालय में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के प्रमुख एजेंडे में शामिल है और उसे राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत पूरे देश में लागू किया गया है। जिले में चंपारण का रण नाम से खुले मे शौच से मुक्ति को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बुधवार को इस कड़ी में जिले में मानव श्रृंखलाएं आयोजित होंगी। मौके पर डीडीसी सुनील कुमार यादव, एडीएम अपर समाहर्ता अरशद अली,डीआरडीए के निदेशक विजयंत, सदर एसडीओ रजनीश कुमार लाल, सीएस प्रशांत कुमार, डीएसपी पंकज रावत,  आईसीडीएस के अधिकारी राजेंद्र कुमार दास, अमरेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र मिश्र बाबा, विभूति नारायण सिंह, अब्दुल हमीद कैप्टन, ज्ञानेश्वर गौतम, शैलेश कुमार, राजीव कुमार गिरि, मुखिया रामदेव राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS