ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कृषि मंत्री ने किया बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के व्यवसाय के परिचालन का शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2017 7:13:46 PM
कृषि मंत्री ने किया बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के व्यवसाय के परिचालन का शुभारंभ

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मोतिहारी में बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के व्यवसाय के परिचालन का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि चंपारण के अधिकतर गाँवों में संस्थागत दूध संग्रहण के अभाव में पशुपालक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था। अब उन्हें उचित मूल्य नियमित आधार पर मिल सकेगा। दूध उत्पादक किसान ही इस कंपनी के सदस्य बनेंगे। इसके साथ साथ यह भी आवश्यक है कि दूध उत्पादकों का दूध उत्पादन खर्च कम हो तथा नस्ल सुधार एवं संतुलित आहार के द्वारा पशुओं की दूध उत्पादकता बढ़ायी जाए।
इधर कंपनी के अधिकारी ने बताया कि आगामी वर्षों में कंपनी द्वारा कृतिम गर्भाधान, आहार संतुलन परामर्श सेवा एवं चारा विकास जैसे कार्यक्रमों को भी शुरू करने की योजना है। इस संस्था के परिचालन से ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी गति मिलेगी।
कंपनी से जुड़ने से पशुपालकों को ये होगा लाभ
* दूध की प्रतिस्पर्धायुक्त कीमत मिलेगी।
* दूध संकलन की न्यायसंगत व पारदर्शी प्रणाली जिसमें स्वचालित मशीन द्वारा दूध की सही माप एवं गुणवत्ता जांच की जाएगी।
* नियमित और समय पर दूध के मूल्य की अदायगी सदस्य के व्यक्तिगत बैंक खाते में की जाएगी।
* कंपनी को लाभ होने पर सदस्यों को शेयर पूंजी पर प्रतिफल एवं व्यापार में भागीदारी पर आधारित प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
* सदस्यों का प्रशिक्षण और क्षमता विकास किया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS