ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जल्द पूरा होगा पूर्वी चम्पारण की चार प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य- राजेन्द्र गुप्ता
By Deshwani | Publish Date: 12/9/2017 8:59:15 PM
जल्द पूरा होगा पूर्वी चम्पारण की चार प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य- राजेन्द्र गुप्ता

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशाेर यादव से मिलकर जिले की मंजूरी प्राप्त प्रमुख सड़कों के शीध्र निर्माण का आग्रह किया। अध्यक्ष श्री गुप्ता ने उक्त आशय का स्मार पत्र भी मंत्री को सौंपा। जिलाध्यक्ष के आग्रह पर मंत्री श्री यादव ने निर्माण कार्य को शीध्र शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। स्मारपत्र सौंपते हुए श्री गुप्ता ने मंत्री को बतया कि वर्ष 2014-15 में उक्त सड़कों के निर्माण के लिए केन्द्रीय कृषिमंत्री की पहल की थी जिसे  केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा चारों सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी थी। इस बीच कतिपय कारणों से सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका। लिहाजा इन सड़कों का निर्माण कार्य लाेक हित में आवश्यक हैं।

उन्होंने बताया-
19.87 करोड़ की लागत वाली 16‍.5 किमी लंबी हरसिद्धि- बनकट सड़क वाया यादवपुर, लगुनिया, मझरिया होते हुए।
37.85 करोड़ की लागत वाली शंकर सरैया-छपवा एनएच 28 तक
11.33 करोड़ की लागत वाली अरेराज-दरियापुर
27.88 करोड़ की लागत वाली संग्रामपुर- परशुरामपुर सड़क शामिल है।
श्री गुप्ता ने सुगम यातायात व जनआकाक्षा का हवाल देते हुए मंत्री से आग्रह किया कि यथाशीध्र इसे कार्यान्वितकराया जाय। उक्त अाशय कि जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राज ठाकुर ने कहा कि सरकार से विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के लिए जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता उक्त कार्य में तेजी लाने को प्रयासरत हैं।
  
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS