ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
गोलियों से थर्राया कल्याणपुर का इलाका, पुलिस व बदमाशों के बीच घंटों मुठभेड़
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2017 8:26:00 PM
गोलियों से थर्राया कल्याणपुर का इलाका, पुलिस व बदमाशों के बीच घंटों मुठभेड़

गोलीबारी में मृत मवेशी

- एक बदमाश को लगी गोली, पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर में चल रहा इलाज
- घटनास्थल से पांच खोखे व छह कारतूस बरामद, दो बाइक जब्त

कल्याणपुर। कुमारी रागिनी


कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हीरा छपरा गांव में बीती रात्रि पुलिसकर्मी व अपराधियों में घंटों गोलीबारी हुई। इस दौरान बदमाशों ने एके-47 से फायरिंग की। पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, वहीं एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घायल बदमाश थाना क्षेत्र के पिपरा खेम निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार है, जिसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर चल रहा है। इसके दांये पैर में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि दो बजे हीराछपरा निवासी रामपारस सिंह के पुत्र धर्मेंन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, रविवार की रात्रि पुलिस अपराधियों के आने के पहले ही रामपारस सिंह की बैठका पर पहुंचकर बैठके की छत पर घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही कुणाल सिंह अपने साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से पहुंचा पुलिस व बदमाशों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी। तीन घंटे चली मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ,वहीं तीन अपराधी भागने में सफल रहे। इस दौरान एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा व डीएसपी मंुिद्रका प्रसाद ने पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से एक गैलेम्बर जिसका नं.बीआर 06एएक्स 2617 व पैसनप्रौ गाडी जिसका न0 बीआर 05एल 0731 बरामद की। वहीं घटना में मृत भैंस का पोस्टमार्टम स्थानीय पशु अस्पताल में कराया गया। इधर एसपी श्री शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व शातिर अपराधी बबलू दूबे गिरोह के गोलू दूबे व कुणाल सिंह के बीच भी गोलीबारी हुई थी। कल्याणपुर थानाध्यक्ष संजय स्वरूप के नेत्तृत्व में पुलिस बलों ने मोर्चा संभाला। बाद में वे केसरिया व पिपरा थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पांच खोखे, छह कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इधर डीएसपी ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है स्थानीय थाने में नामजद अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं धर्मेन्द्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS