ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सृजन घोटाला: कल्याण विभाग और डीआरडीए में गबन की राशि हो सकती है 200 करोड़
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2017 7:35:29 PM
सृजन घोटाला: कल्याण विभाग और डीआरडीए में गबन की राशि हो सकती है 200 करोड़

भागलपुर, (हि.स.)। सुपौल सहकारिता पदाधिकारी पंकज झा के गिरफ्तारी के बाद भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर एसआईटी की टीम को पटना रवाना कर दिया गया है। जहां टीम उनके पैतृक आवास पर छापेमारी करेगी। इसके लिए पटना के ईओयू टीम से मदद ली जा रही है। 

ईओयू की टीम ने नजारत शाखा और कल्याण विभाग जाकर वहां के दस्तावेज खंगाले। इस दौरान जांच अधिकारियों ने नजारत के प्रभारी पदाधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की साथ ही नजारत से भेजे गए चेक और जमा की गई राशि से संबंधित कागजातों की जांच की गई। जांच के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नजारत शाखा के प्रभारी जितेन्द्र साह से भी पूछताछ की गई। 
 
जांच के दौरान जानकारी मिली है कि डीआरडीए और कल्याण विभाग के खाते से काफी बड़ी राशि की अवैध निकासी हुई है। सृजन, अधिकारी, बैंक और कर्मचारियों ने मनरेगा, छात्रवृति और इंदिरा आवास तक की राशि डकार ली। कितनी राशि का घपला किया गया है अभी उसकी जांच की जा रही है। अभी तक डीआरडीए बैंक आफ बड़ौदा के तीन खाते और इंडियन बैंक के एक खाते की जांच की गई है। बैंक आफ बड़ौदा के 11 खातों की अभी जांच होनी है। जानकारी के मुताबिक डीआरडीए खातों की अभी तक हुई जांच में 50 करोड़ रूपये के गबन का मामला सामने आया है। उधर कल्याण विभाग के जांच पूरी होने पर वहां गबन का मामला 100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS