ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शरद को जदयू की चेतावनी, लालू की रैली में शरीक होने की हद पार न करें : केसी त्यागी
By Deshwani | Publish Date: 19/8/2017 4:28:04 PM
शरद को जदयू की चेतावनी, लालू की रैली में शरीक होने की हद पार न करें : केसी त्यागी

पटना, (हि.स.)। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की शनिवार को यहां बैठक के बाद पार्टी के प्रधान सचिव केसी त्यागी ने शरद यादव को चेतावनी दी कि वे 27 अगस्त को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा आयोजित पटना की रैली में शरीक होने की हद पार न करें। यह पार्टी लाईन से अलग लक्ष्मण रेखा पार करना होगा। ऐसे भी शरद जदयू की सदस्यता खुद समाप्त कर चुके हैं । उन्होंने दावा किया जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी पार्टी यथा सभी 16 प्रदेश अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारी, सांसद और विधायक उनके साथ हैं । ऐसे में पार्टी के विभाजन का दावा पूरी तरह खारिज करते हैं |
त्यागी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शरद यादव से 43 साल पुराने रिश्ते का उल्लेख कर कहा कि तीन ज्वलंत मुद्दों पर पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अलग स्टैंड लिया है | सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और लालू के परिवारवाद और भ्रष्टाचार का मुद्दा है । उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की आड़ में लालू के भ्रष्टाचार का हम समर्थन नहीं कर सकते । उन्होंने माना कि केरल के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की बैठक का बहिष्कार किया और 19 राष्ट्रीय पदाधिकारियों में तीन शामिल नहीं हुए है।
त्यागी ने जदयू के केन्द्र में सत्तारुढ़ राजग में शाामिल होने के निर्णय की घोषणा के साथ कहा कि इसके लिए हाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सादर आमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा ​कि पार्टी की प्रदेश इकाई और सांसद, विधायकों की सर्वसम्म​त राय के अनुरूप राजद—कांग्रेस महागठबंधन से जदयू अलग हुआ था। यह नीतीश कुमार का एकतरफा और व्यक्तिगत निर्णय नहीं था। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS