ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत व बचाव का सीएम ने दिया निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 18/8/2017 6:50:37 PM
बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत व बचाव का सीएम ने दिया निर्देश

पटना, (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार में बाढ़ से उत्पन्न परिस्थिति से निबटने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया। वहीं, राज्य मुख्यालय में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर उन्होंने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे बचाव एवं राहत कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने अररिया के कुरसाकंटा, पलासी, सिकटी, जोकीहाट तथा मोतिहारी के सुगौली क्षेत्र में खाद्य सामग्रियों को त्वरित गति से हेलिकॉप्टरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया ।
 
वहीं, बाढ़ राहत कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग को शुक्रवार की रात तक किशनगंज से बहादुरगंज-अररिया सड़क को पुनर्स्थापित करने का निर्देश दिया । 
क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल, पुलिया की मरम्मति के लिये मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को बार्डर रोड संगठन से भी मदद लेने को कहा ।
 
पूर्णिया प्रमंडल में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को तत्काल पूर्णिया प्रमंडल का विशेेष प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया और उनसे जिले में बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने कोे कहा गया ।
 
बाढ़ से संबंधित समीक्षा बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया । इस बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव कृषि आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, पथ निर्माण समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS