ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
उपमुख्यमंत्री ने दिया युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2017 8:46:40 PM
उपमुख्यमंत्री ने दिया युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश

पटना, (हि.स.)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गोपालगंज तथा पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दर्जन इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना वापस आने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कई क्षेत्रों में बाढ की स्थिति काफी विकराल है। इस बार कई ऐसे इलाके हैं जहां पहली बार बाढ आई है। सरकार की ओर से तत्काल युद्ध स्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाने, फुड पैकेट वितरित करने और एयर ड्रॉपिंग का निर्देश दिया गया है।

गोपालगंज के बैकुंठपुर, बरौली, पूर्वी चम्पारण के सिरिसिया, आदापुर, सुगौली व बंजरिया तथा पष्चिमी चम्पारण के गौनाहा, रामनगर, सिकटा, मैनाटांड़, पिपराही व बगहा आदि इलाकों के सर्वेक्षण के बाद श्री मोदी ने बताया कि पूर्वी चम्पारण के सुगौली, बंजरिया व आदापुर की स्थिति काफी गंभीर है। सरकार ने सभी बाढ प्रभावित इलाकों में तत्काल अतिरिक्त नाव और पॉलिथीन शीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में वितरीत किए जाने वाले फुड पैकेट में 5 किग्रा. चावल, 1 किग्रा दाल, 2 किग्रा आलू, 500 ग्रा नमक, हल्दी के पैकेट और मोमबत्ती तथा सूखे राशन के पैकेट में 2.5 किग्रा चूड़ा, 1 किग्रा चना, 500 ग्रा चीनी और हैलोजन के टैबलेट दिए जा रहे हैं। सरकारी अधिकारियों और कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ ग्रस्त इलाके में पूरी मुस्तैदी से सभी डटे हुए हैं और बाढ पीड़ितों की हर संभव मदद में लगे हुए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS