ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
दरभंगा में बाढ़ की स्थिति खराब, जरूरत पड़ने पर होगी सेना की तैनाती
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2017 7:49:42 PM
दरभंगा में बाढ़ की स्थिति खराब, जरूरत पड़ने पर होगी सेना की तैनाती

दरभंगा, (हि.स.)। दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने माना जिले में बाढ की स्थिति बहुत ही भयावह है । उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर राहत व बचाव कार्य के संपादन के लिए सेना की तैनाती भी की जाएगी । मंत्री हजारी गुरुवार को दरभंगा व मधुबनी जिले के हवाई सर्वेक्षण के बाद स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबंधित करते हुए उपरोक्त बातें कही । 

उन्होंने कहा कि यूं तो कोशी नदी में बाढ के पानी का दबाव अब कम हो रहा है, लेकिन कमला-बलान में अभी भी पानी का बढना बदस्तूर जारी है | जिस संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होंने बताया है कि घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान के बाढ का जायजा लेने के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन से बाढ पीडतों को यदि समुचित राहत पहुंचाया जाना संमव नहीं हो पा रहा है, तो फौरन इसकी सूचना दें । ताकि ससमय संबंधित जगहों पर सेना के जवानों को भेजा सके । 
उन्होंने माना की बाढ में ग्रामीण किसानों के घर ही नहीं, अपितु घर में रखा सारा अनाज भी बर्बाद हो चुका है । बाढ प्रभावित क्षेत्रों में नाव की कमी होने की बात मानते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन किसानों के नाव का पिछला बकाया बनता है, उनका भुगतान अबिलंब सुनीश्चित की जाए । साथ ही उन्होंने बताया है कि बाढ प्रभावित जो लोग उंचे स्थानों पर पहुंच चुके है। उनके लिए पका हुआ खाना के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों की समुचित व्यवस्था संबंधित प्रखंड प्रशासन के द्वारा सुनीश्चित की गई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS