ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विकास दर के दोहरे अंक को बिहार ने रखा बरकरार : नीतीश
By Deshwani | Publish Date: 15/8/2017 5:11:12 PM
विकास दर के दोहरे अंक को बिहार ने रखा बरकरार : नीतीश

 पटना,  (हि.स.)| बिहार के विकास के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, अल्संख्यक तथा महिलाओं के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की वजह से बिहार अपने डबल डिजिट के विकास दर को बरकरार रखते हुए 10.32 प्रतिशत के विकास दर पर रहा है।

 

पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में 71 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगल वार को झंडा फहराने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि विभिन्न विभगों में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवंटित योजनाओं की राशि को 15 लाख रुपये से बढ़ा कर 50 लाख रुपये किया जाएगा 1 

 

बिहार के विकास दर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का विकास दर स्थाई तौर पर 10.32 प्रतिशत रहा है 1 उनकी सरकार ने राज्य के विकास के लिये सात निश्चय योजना के तहत युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लिये काम किया जा रहा है। 

 

युवाओं को भविष्य की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा इस वर्ग के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कौशल विकास, सभी सरकारी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई की योजना लागू की गयी है। नये युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये भी योजना बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ने के लिये राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिये हर जिला में इंजीनियरिंग कालेज, पालिटेक्निक कालेज, महिला आई0टी0आई0, पारा मेडिकल काॅलेज खोले जायेंगे | साथ ही सभी अनुमंडलों में आई0टी0आई0, ए0एन0एम0 स्कूल खोले जायेंगे | उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में नए खुलने वाले सभी पांच मेडिकल कालेजों में नर्सिंग कालेज भी खोले जायेंगे | 

 

महिलाओं के विक्कास के लिए किया गए कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा महिलाओं को पंचायती राज संस्थानों, स्थानीय नगर निकायों के साथ साथ प्राथमिक शिक्षक में 50 प्रतिशत और पुलिस सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है | उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की योजना को भी लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर नल का जल, हर घर में शौचालय, हर घर तक पक्की गली-नाली, हर घर बिजली का कनेक्शन है |

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS