ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बाढ़ राहत कार्य में सहायता के लिए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
By Deshwani | Publish Date: 15/8/2017 11:42:54 AM
बाढ़ राहत कार्य में सहायता के लिए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

पटना, (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सीमांचल क्षेत्रों में आई भीषण बाढ़ में राहत और बचाव कार्य में सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि उत्तर बिहार के 12 जिलों में 65 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है।
71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडा फहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार में आई बाढ़ की विभीषिका को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को बातचीत हुई और स्थिति को देखते हुए उन्होंने तत्काल आर्मी तथा नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स सहायता कार्यों के लिए उपलब्ध कराया।
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे फ्लैश फ्लड बताया और कहा कि उत्तर बिहार के 12 जिलों के सात प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं जबकि 24 प्रखंड आंशिक रूप से। उन्होंने कहा कि 889 पंचायतों के 6500000 लोग बाढ़ में घिरे हुए हैं और पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ के कारण एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर तथा सेना के 630 जवान राहत और बचाव कार्य में युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 254 राहत शिविर बनाए गए हैं जहां लोगों को सभी तरह की राहत उपलब्ध कराई जा रही है। बाढ़ प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
नीतीश कुमार ने कहा कि अचानक आई अप्रत्याशित बाढ़ के कारण सड़क, पुल, पुलिया और बांध टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन बाद में किया जाएगा और प्रभावित लोगों को अनुदान भी दिया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS