ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नीतीश युग बिहार को बदलने का स्वर्ण युग रहा है : राजीव रंजन
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 6:34:20 PM
नीतीश युग बिहार को बदलने का स्वर्ण युग रहा है : राजीव रंजन

पटना, (हि.स.)। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार में 12 वर्षों का नीतीश युग पिछड़े बिहार के सबसे तेज विकासशील बिहार में बदलने का स्वर्ण युग रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में दलित-महादलित, पिछड़ा-छड़ा, अल्पसंख्यक और महिला उत्थान के कार्यों से लेकर विकास, सुशासन, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक-सामाजिक सुधार के जितने काम हुए हैं, उनसे जहां बिहार की कायापलट हुई है, वहीं दूसरे राज्यों के लिए वे सब मानक और प्रेरणास्रोत भी बने हैं। दो अंकों के विकास दर के साथ बिहार अपने साथ देश की तरक्की का भी ध्वजवाहक बन गया है। अब एनडीए के साथ सरकार बनने से राज्य में और भी तेज गति से विकास के रास्ते खुल गए हैं।

उन्होंने कहा है कि नीतीश राज में बिहार में सड़कों, पुल-पुलिया व बिजली के क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की हुई है। बिहार के हर ब्लॉक-गांव में इसे देखा जा सकता है। राज्य में कहीं से छह घंटे में राजधानी पटना पहुंचाने वाली सड़कें और बिजली से रौशन एक-एक घर, राज्य की तरक्की बयान करते हैं। नीतीश राज में हुए प्रत्येक विकास कार्यों का लाभ समाज के सबसे गरीब व्यक्ति तक पहुंचा है। 
 
श्री प्रासद ने कहा है कि नीतीश जी के सात निश्चय बिहार के छात्रों, युवाओं और गरीबों के कल्याण व विकास का पिटारा हैं। लोक संवाद से राज्य सत्ता में जनता की भागीदारी सुनिश्चित हुई है तो लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून से जन शिकायतों के समयबद्ध समाधान के लिए सत्ता बाध्य हुई है। शराबबंदी से घर-घर खुशहाली बढ़ी एवं अपराध व हादसे घटे, तो अब दहेज व बाल विवाह की कुरीतियों के विरुद्ध बिहारवासी कमर कस रहे हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS