ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने नहीं टेकेंगे घुटना : लालू
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 5:49:35 PM
देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने नहीं टेकेंगे घुटना : लालू

 छपरा,  (हि.स.) । राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मर जाना पसंद करेंगे, लेकिन देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे । हमने देश को बचाने के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी, लेकिन नीतीश कुमार के मन में पहले से ही खोंट थी । यादव सोमवार को यहां रामजयपाल कालेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे । 

उन्होंने आगामी 27 अगस्त को पटना में राजद की ओर से आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल 27 अगस्त तक नहीं है, बल्कि 2019 में भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने की लड़ाई का शंखनाद होगा । उन्होंने कहा कि हमको अगर पुत्र मोह होता तो, तेजस्वी मुख्यमंत्री होता लेकिन हमको भाई मोह था । उन्होंने कहा कि हम पहले ही कह चुके थे कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे और हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन नीतीश के मन में पहले से ही खोंट था और उन्होंने देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने घुटने टेक दिया । 
 
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार के डीएनए में दोष है जिसका हमने प्रतिकार किया, लेकिन दोगला कहने वाले से नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमने तो पेट में के दांत को दांत वाले जगह पर ला दिया था, लेकिन नीतीश कुमार के पेट में फिर से दांत चला गया है । उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान , उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों की सेक्यूलर ताकतें एकजुट हो रही है । उन्होंने कहा कि जिस दिन उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश कुमार यादव तथा बसपा प्रमुख मायावती एक हो जाएंगी, उसी दिन मैच ओवर हो जाएगा । उन्होंने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिन है , हम उन्ही के बताए मार्ग पर ही चलकर देश को बचा सकते हैं । उन्होंने कहा कि मनुस्मृति और गोलवलकर की नीतियों पर चलने वाली ताकतों ने देश के संविधान को बदलने का षड्यंत्र कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि नाथू राम गोडसे के आदर्शों पर चलने वाले देश को विभाजित करने की चाल चल रहे हैं । 
 
उन्होंने भागलपुर में हुए सृजन घोटाला को हजारों करोड़ रुपये का घोटाला बताया और कहा कि बिहार के सभी जिले में सृजन घोटाला हुआ है और इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि अच्छे दिन के नाम पर सबका खाता खोलवा दिया लेकिन खाते में 15-15 लाख रुपये की जगह ठन ठन गोपाल हो गया । उन्होंने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन हाई टेक्नोलॉजी के जमाने में स्कील डेवलपमेंट किया जा रहा है जिसका आज कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों के अल्पसंख्यकों को नौकरी से वंचित करने के लिए आरक्षण की परिभाषा की ही गलत व्याख्या की जा रही है । उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत लोगों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण को लागू करवा दिया गया है । उन्होंने कहा कि बीफ के नाम पर पशु मेले को बंद करने का षड्यंत्र हो रहा है और कृषि में पशुपालन बहुत बड़ा योगदान है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी, चंद्रिका प्रसाद राय, उदित राय , मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेन्द्र कुमार राय, मुन्द्रिका प्रसाद राय, रणधीर सिंह, सिपाही लाल महतो आदि ने संबोधित किया।
 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS