ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बाल वैज्ञानिकों को अपने आसपास के प्राकृतिक संसाधनों पर बनानी चाहिए परियोजना: डीइओ
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2017 7:43:32 PM
बाल वैज्ञानिकों को अपने आसपास के प्राकृतिक संसाधनों  पर बनानी चाहिए परियोजना: डीइओ

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिलास्तरीय परियोजना उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयाेजन स्थानीय एमजेके विद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी कार्यशाला से बाल वैज्ञानिकों को अपने आसपास के प्राकृतिक संसाधनों की पहचानकर परियोजना बनाना चाहिए ताकि आनेवाली पीढ़ी के लिए आर्थिक व प्राकृतिक संसाधन भी संरक्षित रहे और वर्तमान विकास दर बढ़ता रहे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि वैज्ञानिक जज्बा बरकरार रखने में साइंस और सोसाइटी की यह कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी। वहीं जिला समन्वयक बाबूलाल झा ने कहा कि ऐसी कार्यशाला के माध्यम से अनेक बाल वैज्ञानिकों द्वारा ऐसी परियोजना बनाई गई है, जो राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस तक पहुंची है। अनके वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों तक पहुंचा है और अनेक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों तक यहां के बाल वैज्ञानिक पहुंचे हैं। एनपी राय राज्य पर्यवेक्षक ने विस्तार से परियोजना निर्माण की तकनीक बताई। अध्यक्षीय उदबोधन में सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि समाज को विज्ञान के अवदान के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। कार्यक्रम को साधनसेवी जीतेन्द्र चौधरी, पुष्पलता प्रसाद, बुन्नी लाल ठाकुर ने भी परियोजना निर्माण तकनीक के बारे में बताया। मौके पर विजय कुमार, जिलाध्यक्ष सीताराम प्रसाद यादव, जिला सचिव नवल किशोर सिंह, वीरेन्द्र पांडेय, शकील अहमद, शिवपूजन प्रसाद, पंकज कुमार वर्मा, अवनीश सुमन, जहांगीर, जीतेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, राजू पांडेय मौजूद थे। संचालन जिला स्कूल के शिक्षक लोकेश कुमार पांडेय ने किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS