ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
आदापुर के समीप बॉर्डर से तेरह मवेशियों संग दो तस्कर दबोचे गए
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2017 6:53:44 PM
आदापुर के समीप बॉर्डर से तेरह मवेशियों संग दो तस्कर दबोचे गए

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


  हाल के दिनों में आदापुर के रास्ते भारत-नेपाल सीमा पर मवेशियों की तस्करी बढ़ी है। इसस कड़ी में सीमा के नायक टोला बीओपी में तैनात बेलदरवामठ (ई कोय) के जवानों ने सीमा गश्ती के दौरान तेरह मवेशियों के  साथ दो तस्करों को दबोच लिया। तस्करी के मवेशियों को सीमा पार नेपाल ले जाने की फ़िराक में लगे तस्करों के आने की खबर जवानों को मिली। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमाई गांव घोड़ासहन के रास्ते की नाकेबंदी कर दी। इस दौरान मवेशियों को चरवाहे के भेष में सीमा पार कराने की कोशिश करते दो तस्करों को दबोच लिया गया। छापेमारी में 11 गाय व दो भैंस जब्त की गई हैं, जिनमें पांच-पांच गायें व बछिया तथा एक बछड़े के साथ दो पाड़ी शामिल है। जब्त मवेशियों की क़ीमत करीब 82 हजार रुपये आंंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया थानान्तर्गत माधोपुर गांव निवासी मनु मियां व हरपुर थाना क्षेत्र के  सीमाई गांव रामपुर(घोड़ासहन) निवासी  कलीमुल्लाह के रूप में की गयी है। एसएसबी 47 वीं बटालियन के कमांडेंट सोनम छेरिंग के हवाले से इसकी जानकारी दी गयी है। जब्त मवेशियों सहित गिरफ्तार दोनों तस्करों को मोतिहारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS